Placeholder canvas

दुनिया की सबसे लग्जरी है ये 7 सीटर कार, ऑटोमेटिक चार्जिंग सिस्टम से लैस, कीमत 93 लाख

Toyota Vellfire hybrid: टोयोटा (TOYOTA) की एक ऐसी हाइब्रिड एसयूवी है जो 7 सीटर तो है ही, लग्जरी की मास्टरपीस भी कहलाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire Hybrid) की।

टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 92,60,000 रुपये है। यह हर एंगल से जबरदस्त गाड़ी है। इसकी डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी सब आपको हैरान कर देंगे। जितना एक्सटीरियर शानदार है उतना ही इंटीरियर लाजवाब। आइए रू-ब-रू होते हैं इस लग्जरी एसयूवी toyota vellfire से।

Toyota Vellfire का इंजन

टोयोटा की हाइब्रिड एसयूवी toyota Vellfire में 2494cc क्षमता का इंजन लगा है, जो 86 kW (115 BHP) @ 4700 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 198Nm @ 2800-4000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इसमें 105 kW @ 4500 rpm क्षमता का फ्रंट मोटर है और 50 kW @ 4608 rpm क्षमता का रीयर मोटर लगा है। इसमें Nickel Metal Hydride बैटरी लगी है।

सेफ्टी फीचर्स में भी शानदार

एसयूवी में 7 SRS एयरबैग,पार्किंग असिस्ट अलर्ट, पैनॉरमिक व्यू मॉनिटर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक होल्ड, ABS, EBD, BA, इमोबलाइजर और अलार्म और TPMS सहित कई फीचर्स मौजूद हैं।

कैसा है आकार

टोयोटा वेलफायर की लंबाई 4935mm, चौड़ाई 1850mm, ऊंचाई 1895mm है। व्हील बेस 3000mm है। एसयूवी का कुल वजन 2815 किलोग्राम है। यह एसयूवी आकार में बड़ी है। इसका आकार इसकी मौजूदगी को धमाकेदार बनाता है।

ऑडियो-इन्फोटेन्मेंट में कराती है शानदार एक्सपीरियंस

टोयोटा वेलफायर में JBL के 17 स्पीकर्स लगे हैं। कनेक्टिविटी में स्मार्ट डिवाइस लिंक, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Bluetooth और USB Port की सुविधा मौजूद है।

तीन कलर में खरीदने का है ऑप्शन

टोयोटा वेलफायर (toyota Vellfire hybrid) को आप तीन कलर-बर्निंग ब्लैक,पर्ल व्हाइट और ब्लैक में खरीद सकते हैं। एसयूवी में इंटीरियर कलर ब्लैक और फ्लैक्सेन है।