फोर व्हील ड्राइव में नई Fortuner हुई लॉन्च, समझिए टोयोटा ने क्या दिया खास?

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने Toyota Fortuner Legender 4×4 का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत 46.36 लाख रुपए है। इससे पहले ये एसयूवी फोर व्हील ड्राइव और टू-व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश की थी] जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×4 के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांमिशन में कलर ऑप्शन, इंटीरियर और एक्सटीरियर एक जैसा है। ऐसे में जो लोग ऑटोमैटिक फॉर्च्यूनर लेजेंडर न खरीदकर मैनुअल ट्रांसमिशन में इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन होगी।

Fortuner Legender 4×4 की बुकिंग

टोयोटा मोटर्स के अनुसार नई फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×4 की बुकिंग शुरू हो गई है। इस एसयूवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। वहीं टोयोटा ने फिलहाल इस एसयूवी की डिलीवरी डेट अनाउंस नहीं की है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर के वेरिएंट

फॉर्च्यूनर लेजेंडर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है – 4×2 AT की कीमत 44.1 लाख रुपये, 4×4 MT की कीमत 46.36 लाख रुपये और 4×4 AT की कीमत 48.1 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। 4×4 MT फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के कंपेरिजन में 1.73 लाख रुपये कम है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर का इंजन

लीजेंडर 4×4 MT में वही 2.8-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 204 hp की पावर और 420 nm का टॉर्क देता है। 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT में लगा यही इंजन 500 nm (MT से 80 nm ज़्यादा) पैदा करता है। MT लीजेंडर में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है जो चारों पहियों को पावर भेजता है, इसमें 4×4 हाई और 4×4 लो ऑप्शन भी मिलते हैं।

फॉर्च्यूनर लीजेंडर रेगुलर फॉर्च्यूनर से ज़्यादा शार्प और स्पोर्टी दिखती है। इसमें DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और बड़ी मेश-पैटर्न वाली ग्रिल है। अन्य हाइलाइट्स में 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर, LED टेललाइट्स, पियानो ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स, LED फॉग लैंप्स और बहुत कुछ शामिल हैं। इसे सिंगल पर्ल व्हाइट में कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ और ब्लैक और मैरून इंटीरियर स्कीम के साथ पेश किया गया है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस SUV में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल और वेंटिलेटेड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें, 11-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और बहुत कुछ मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें सेंसर के साथ रियर कैमरा, सात एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट कंट्रोल और बहुत कुछ मिलता है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।