Placeholder canvas

चारों तरफ छा गईं TATA की 3 कारें! Nexon, Punch और Tiago की नॉनस्टॉप हो रही सेल

Tata Cars: इंडिया में कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी और हुंडई हमेशा आगे रहती हैं। इन कारों को सस्ती कीमत, माइलेज और फीचर्स की बदौलत काफी पसंद किया जाता है। हालांकि अब ट्रेंड बदल रहा है।

लोग माइलेज और फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी और मजबूती को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। टाटा मोटर्स (TATA Motors) सेफ्टी के मामले में काफी आगे हैं। टाटा की कारें मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध हैं। इसलिए अब लोग टाटा की कारें भी जमकर खरीद रहे हैं।

बीते महीने यानी मार्च 2023 में टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने कुल 44,044 कारों की बिक्री की है, जो मार्च 2022 में बेचे गए 42,293 वाहनों में से 4 प्रतिशत ज्यादा है। इन कारों (Tata Cars) में भारतीय कार निर्माता द्वारा पैसेंजर कार सेगमेंट में बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। टाटा मोटर्स की 6 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक के बजट में आने तीन कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप की टाटा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां टाटा के ये 3 मॉडल्स देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Best Selling 7 Seater कार बनी Maruti Eeco, टॉप 10 में Innova और Ertiga को जगह नहीं

नेक्सॉन ने तो गाड़ दिए झंडे

मार्च 2023 में 14,769 यूनिट्स की बिक्री के साथ नेक्सॉन सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी। नेक्सॉन की बिक्री पिछले साल के इसी समय की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा हुई है। फरवरी 2023 में कार निर्माता ने 13,914 यूनिट बेची हैं और यह ब्रांड के लिए तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी।

नेक्सॉन बाजार में एक बेहद लोकप्रिय कार है, जिसे मुख्य रूप से इसकी व्यावहारिकता और अपने सेगमेंट में बेजोड़ सुरक्षा के कारण पसंद किया जाता है। नेक्सॉन ग्लोबल NCAP की ओर से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कार है। इसके अलावा, कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल, डीजल और यहां तक कि इलेक्ट्रिक वर्नज में भी उपलब्ध है।

दूसरे पर टाटा पंच

टाटा मोटर्स की सभी चार एसयूवी नेक्सॉन, पंच, हैरियर और सफारी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कुल बिक्री मात्रा में 66 प्रतिशत का योगदान दिया है। टाटा मोटर्स पंच की भी 10,526 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। यह भी नेक्सॉन की तरह ग्लोबल NCAP की ओर से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली सेगमेंट की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। चुने हुए मॉडल के आधार पर टाटा पंच की कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 10.64 लाख रुपये के बीच है।

तीसरे पर आ गई ये कार

टाटा के लिए फरवरी 2023 बेस्टसेलर रही टियागो इस महीने तीसरे नंबर पर है, लेकिन बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 84 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। टाटा टियागो की कीमत 6.17 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये के बीच है। टाटा की इस हैचबैक कार सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे ग्राहकों को अच्छा माइलेज भी मिलता है।