Tomato Price Hike: मॉनसून की दस्तक के साथ दिल्ली वालों पर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले महीने 20 रुपये किलो बिकने वाला अब टमाटर (Tomato Price) 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। इसके अलावा भिंडी, शिमला मिर्च, मूली, गोभी समेत कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश होने के चलते कई जगह पर फसल खराब हुई है। ऐसे में सब्जियों के दाम में तेजी आई है। आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश के चलते कई राज्यों में फसल खराब हुई हैं। इसका असर हरी सब्जियों के रेट पर पड़ा है। दिल्ली की मंडियों में ज्यादातर टमाटर (Tomato Price) हिमाचल प्रदेश से आता था, लेकिन वहां 40 प्रतिशत ही फसल ही बच पाई है। बेंगलुरु में टमाटर की फसल खत्म हो गई है। नतीजतन, भाव आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने 300 रुपये में एक कैरेट (25 किलो) मिलने वाला टमाटर (Tomato Price) आज मंडी में 1,200 से 1,400 रुपये प्रति कैरेट में मिल रहा है। इसके अलावा शिमला मिर्च, फूलगोभी, मूली, आलू, तुरई समेत कई सब्जियों के दाम में तेजी आई है। बारिश के चलते आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में और तेजी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: फिर निकला हिंडनबर्ग का जिन्न! Gautam Adani को लगा 3.19 अरब डॉलर का फटका, टॉप 20 से बाहर
लक्ष्मी नगर में सब्जी के दुकानदार ने बताया कि अभी टमाटर 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। यह दाम बीते तीन दिनों से ही बढ़ा है। पिछले महीने 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा था। शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। पिछले महीने शिमला मिर्च का दाम 40 रुपये था। इसके अलावा फूल गोभी, आलू समेत सभी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
बाजार में सब्जियों के दाम
- टमाटर: 100 रुपये प्रति किलो
- फूलगोभी: 160 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च: 80 रुपये प्रति किलो
- तुरई: 60 रुपये प्रति किलो
- आलू: 20 रुपये प्रति किलो
- प्याज: 30 रुपये प्रति किलो