Placeholder canvas

कारों के मामले में नंबर वन है ये राज्य, यूपी-बिहार में कार खरीदना दूर की बात

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन ऐसे ट्वीट करते रहते हैं जिन्हें लेकर काफी चर्चा होती है. आनंद कभी किसी बच्चे की 6 पहिए वाली साइकिल का वीडियो शेयर करते हुए उसे वायरल करते हैं तो कभी दिलचस्प चीजों के बारे में बताते हैं

 

 

ऐसे ही उन्होंने एक पोस्ट और किया जिसमें उन्होंने कार के बारे में बताया कि किस राज्य में सबसे अधिक कारें इस्तेमाल होती है उन्होंने एक ट्वीट में प्रति घर कार ओनरशिप के कुछ आंकड़े साझा किए हैं, जो कि काफी नॉलेजिबल हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश के 7.5 फीसदी घरों में ही सिर्फ कारें हैं. कार रखने के मामले में गोवा सबसे आगे है. गोवा में प्रति घर कार ओनरशिप की दर सबसे ज्यादा है, यहां 45.2 फीसदी घरों में कार है. यानी, मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि गोवा के लगभग-लगभग हर दूसरे घर में कार है.

इन राज्यों में भी काफी घरों में हैं गाड़ियां

इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है, यहां प्रति घर कार ओनरशिप की दर 24.2 फीसदी है. फिर, तीसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर आता है, जहां प्रति घर कार ओनरशिप दर 23.7 फीसदी है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश में 22.1 फीसदी, पंजाब में 21.9 फीसदी, नागालैंड में 21.3 फीसदी, सिक्किम में 20.9 फीसदी, दिल्ली में 19.4 फीसदी और अरुणाचल प्रदेश में 19.3 फीसदी और मणिपुर में 17 फीसदी प्रति घर कार ओनरशिप दर है.

प्रति घर कार ओनरशिप में बिहार की हालत खराब

प्रति घर कार ओनरशिप के मामले में सबसे खराब स्थिति बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की है. उत्तर प्रदेश की स्थिति भी अच्छी नहीं है. बिहार में प्रति घर कार ओनरशिप की दर 2 फीसदी है, पश्चिम बंगाल में 2.8 फीसदी, ओडिशा में 2.7 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 2.8 फीसदी है. उत्तर प्रदेश की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां प्रति घर कार ओनरशिप दर 5.5 फीसदी है.