Placeholder canvas

ये है देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV, आँख बंद करके लोग कर रहे भरोसा

देश में एसयूवी काफी लोकप्रिय हो गई हैं. एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है. बीते नवंबर की ही बात करें तो एसयूवी सेगमेंट के अंदर टाटा नेक्सन एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी है. टाटा ने इसकी 15000 से भी ज्यादा यूनिट बेची हैं. नवंबर 2022 में टाटा नेक्सन की कुल बिक्री 15,871 यूनिट की रही है. इसके साथ ही यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई.

वहीं, एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दूसरा नंबर पर रहा है, नेक्सन के बाद इसकी कुल 13,321 यूनिट बिकी हैं. इनके बाद टाटा पंच नवंबर 2022 में भारत में 12,131 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही है. चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसकी कुल 11,324 यूनिट की बिक्री हुई. इनके बाद पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही है, इसकी कुल 10,738 यूनिट की बिक्री हुई है.

टाटा नेक्सन ने मारुति, महिंद्रा सहित सबके छुड़ाए पसीने

बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन ने मारुति और महिंद्रा सहित सभी कार निर्माताओं के पसीने छुड़ा दिए हैं. नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये (बेस मॉडल) से 13.95 लाख रुपये (टॉप मॉडल) तक जाती है. यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं. यह 5 सीटर एसयूवी है. नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

टाटा नेक्सन का इंजन और माइलेज

इसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन (110पीस/170एनएम) आता है और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. टाटा नेक्सन डीजल पर 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल पर 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है

साल 2022 में एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक सेल होने वाली कारों नेक्सन पहले पायदान पर रही. पिछले साल के शुरुआती ग्यारह महीनों में कम्पनी ने इस कार की 1,56,225 यूनिट्स की सेल की है. इस कार की शुरुआती एक्स कीमत 7.70 लाख है. इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी इस सेल रिकॉर्ड में काफी योगदान है.

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा एक मिड साइज सेगमेंट की एसयूवी है. पिछले साल यह कार सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही. हुंडई इस कार की 1,30,690 यूनिट्स की बिक्री नवंबर तक कर चुकी है. हुंडई हर महीने औसतन इस कार की 12,000 यूनिट्स की बिक्री करती है.

मारूति ब्रेजा

मारूति ने 2022 में इस कार को बड़े अपडेट के साथ उतारा है. जिसमें हेड अप डिस्प्ले, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स का अपडेट मिला था. जनवरी से नवंबर तक इस कार की कंपनी की कुल 1,19,363 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल बिक्री के मामले में यह तीसरे स्थान पर है.

टाटा पंच

टाटा मोटर्स की यह कार अपनी लॉन्चिंग के एक साल के भीतर ही 1 लाख से अधिक यूनिट्स के बिक्री के आंकड़े को पार कर गई. पिछ्ले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पंच चौथे स्थान पर रही. जनवरी से नवंबर 2022 तक इस कार की 1,19,309 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है.