Placeholder canvas

बिक्री में इस कार ने मारुति को बुरी तरह पछाड़ा, पहाड़ों पर भी पानी की तरह चलती है ये कार

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारत बाजार के लिए नई कंपनी है. भारत में सिट्रोएन को ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन कंपनी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. साल 2022 में सिट्रोएन में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस कार की सेल्स सालाना आधार पर 883% बढ़ी है.

सिट्रोएन की सेल्स में सालाना आधार पर जो ग्रोथ देखने को मिली वो मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ, टोयोटा और होंडा जैसे तमाम बड़े कार ब्रांड्स तुलना में काफी ज्यादा है.

सिट्रोएन सी3 दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस/115एनएम) और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) में आती है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प ग्राहकों को मिलता है. कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है. इसमें अभी AMT का विकल्प भी नहीं है.

किस कंपनी की कितनी ग्रोथ
बात करें बाकी कंपनियों की सेल्स ग्रोथ की तो साल 2022 में मारुति सुजुकी की सेल्स में 15 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. वहीं, हुंडई की सेल्स में 9 फीसदी, टाटा मोटर्स की सेल्स में 59 फीसदी वृद्धि दिखी. वहीं महिंद्रा की सेल्स में 65 फीसदी, किआ की सेल्स में 40 फीसदी, टोयोटा की सेल्स में 23 फीसदी और होंडा की सेल्स में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी.

वहीं जबकि इनके मुकाबले सिट्रोएन की सेल्स में 883 फीसदी ग्रोथ देखी गई है. साफ है कि कंपनी, भारत में काफी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और बड़े मार्केट शेयर पर कंपनी की निगाह है. हालांकि, वर्तमान में इसके पास अभी सिर्फ दो ही मॉडल हैं, जो सेल्स के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं.

 

ये दो मॉडल्स करती है सेल
भारत में सिट्रोएन अभी सिर्फ Citroen C5 Aircross और Citroen C3 मॉडल्स ही सेल करती है. इनमें Citroen C3 की सेल्स C5 की तुलना में ज्यादा होती है. इसका कारण यह है कि ये एक बजट कार है और जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. कंपनी की ग्रोथ में इस कार का अहम रोल है.