गर्मियां आ चुकी हैं और इसने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। अप्रैल में ही जून-जुलाई जैसी हालत हो गई है। लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो चुका है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग एसी या कूलर लगाने की तैयारी में हैं। क्योंकि गर्मी इतनी ज्यादा हो चुकी है, पंखे भी अब किसी काम के नहीं रहे। लेकिन कई लोगों के पास एसी खरीदने के लिए इतना बजट नहीं होता जिसकी वजह से वह एसी लेने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब लोगों को ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि अब आप ब्रांडेड एसी बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं या ये कहें कि एसी के दाम गिरकर आधे हो गए हैं। कम दामों में एसी खरीदकर आप गर्मी से खुद को बचा सकते हैं। वहीं ये कम दामों में मिलने वाले एसी भी ब्रांडेड है। इसके अलावा भी ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।
गर्मी की शुरुआत में ही कई लोग एसी खरीदना शुरू कर देते हैं लेकिन दाम ज्यादा होने की वजह से कई लोग एसी खरीदने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। बता दें कि व्हर्लपूल, वोल्टास और एलजी जैसी ब्रांडेड कंपनियां भी अब आधे दामों पर एसी दे रही हैं और इनके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
आपको बता दें कि यह एसी आप ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन खरीदें। Flipkart और Amazon जैसी वेबसाइट पर आधे दामों में एसी मिल रहे हैं। वहीं इसके साथ ही डिस्काउंट साइट्स की तरफ से दिए जा रहे हैं Whirlpool का 1.5 टन का 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी भी 53% की छूट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत ₹76000 थी वहीं अब आप इसे सिर्फ ₹32990 में खरीद सकते हैं। कई वाउचर कार्ड पर भी लोगों को डिस्काउंट मिल रहा है। इन एसी को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा एलजी सुपर कंवर्टीबल 5 in 1 तीन स्टार एसी पर भी 44% की छूट दी जा रही है। जहां इस एसी की कीमत 69,990 थी अब इसे सिर्फ 37,990 में बेचा जा रहा है। इसे भी आप आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |