IMG 12052022 132943 800 x 400 pixel
IMG 12052022 132943 800 x 400 pixel

वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद फिर धड़ाम हो गया. दरअसल, सुबह मार्केट हरे निशान पर खुला लेकिन ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव दिखा. अंततः बाजार एक बार फिर लाल निशान पर बंद हुआ है.

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 8 जून को भारतीय शेयर बाजार में 30 अंकों वाला सेंसेक्स आज 214.85 अंकों या 0.39% फिसद की गिरावट के साथ 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.46% टूटकर 16,340.55 के लेवल पर बंद हुआ.

सुबह हरे निशान पर खुला बाजार
र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से बुधवार को मॉन‍िटरी पॉल‍िसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की बैठक में ल‍िए गए फैसले का ऐलान भी हुआ. इससे पहले न‍िवेशकों में उत्‍साह द‍िखाई द‍िया और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 55,345.51 के स्‍तर पर और न‍िफ्टी 16,474.95 के स्‍तर पर खुला.

एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 8 जून को LIC के शेयर में 16.20 यानी 2.15% की गिरावट हुई और यह 736.80 रुपये पर आ गया.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.