Placeholder canvas

शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद

वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद फिर धड़ाम हो गया. दरअसल, सुबह मार्केट हरे निशान पर खुला लेकिन ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव दिखा. अंततः बाजार एक बार फिर लाल निशान पर बंद हुआ है.

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 8 जून को भारतीय शेयर बाजार में 30 अंकों वाला सेंसेक्स आज 214.85 अंकों या 0.39% फिसद की गिरावट के साथ 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.46% टूटकर 16,340.55 के लेवल पर बंद हुआ.

सुबह हरे निशान पर खुला बाजार
र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से बुधवार को मॉन‍िटरी पॉल‍िसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की बैठक में ल‍िए गए फैसले का ऐलान भी हुआ. इससे पहले न‍िवेशकों में उत्‍साह द‍िखाई द‍िया और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 55,345.51 के स्‍तर पर और न‍िफ्टी 16,474.95 के स्‍तर पर खुला.

एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 8 जून को LIC के शेयर में 16.20 यानी 2.15% की गिरावट हुई और यह 736.80 रुपये पर आ गया.