Placeholder canvas

कार कंपनियों के होश उड़ा देगी Kia India की इलेक्ट्रिक SUV, 20 मिनट की चार्ज पर चलेगी 500KM

Kia India ने अपनी नई किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kia EV9 concept) का टीजर जारी कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने से पहले 2023 ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में शोकेस किया जाएगा।

इससे पहले किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को किआ ईवी6 (Kia EV6) को लॉन्च कर चुकी है। Kia EV6 की फुल डिटेल पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Kia EV9 concept कैसा होगा डायमेंशन
किआ मोटर्स की इस ईवी9 कॉन्सेप्ट के डायमेंशन की बात करें तो ये 4,929 एमएम लंबी, 2,055 एमएम चौड़ी और 1,790 एमएम ऊंची इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसके साथ 3,100 एमएम का व्हीलबेस दिया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी को ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है।

Kia EV9 concept कैसा होगा डिजाइन
किआ ईवी9 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसमें फुल एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल करने वाली है। इसके फ्रंट में जेड डिजाइन वाली एलईडी हेडलैंप के साथ ब्लैंक आउट पैनल दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल को दिया गया है। इसके अलावा नए डिजाइन का बंपर और यूनिक डिजाइन वाली एलईडी टेल लैंप को जोड़ा गया है।

Kia EV9 concept में क्या मिलेंगे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ईवी9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में ट्विन स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोक लेस फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकेंड रॉ में कैप्टन सीट, और फ्रंट में फुल एडजस्टेबल सीट्स को दिया जाएगा।

इसके अलावा हाइटेक फीचर्स की बात करें तो इसमें ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट, फीचर्स ऑन डिमांड जैसे फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

Kia EV9 concept बैटरी और पावरट्रेन क्या होगा
ईवी9 कॉन्सेप्ट में कंपनी 77.4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है जिसके साथ होम चार्जर के अलावा फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलेगा। फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज करने पर इस बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक महज 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

Kia EV9 concept क्या मिल सकती है रेंज और टॉप स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 450 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज हासिल की जा सकेगी। इसके साथ ही 150 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने की संभावना भी है।