TATA Share: शेयर बाजार उतार-चढ़ाव से भरा बाजार है। कभी कोई शेयर आसमान छूने लगता है तो कभी बड़े-बड़े शेयरों का हाल बेहा हो जाता है। कब कौन सा शेयर आपको मालामाल बना दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ ऐसा ही बंपर कमाल टाटा के शेयर ने किया है।
टाटा समूह के शेयर (TATA Share) टाइटन के शेयरों में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखने तो मिली। टाटइटन के शेयर (Titan Shares) बाजार खुलने के साथ ही 50 रुपये तक चढ़ गए। टाइटन के शेयरों का सबसे अच्छा फायदा अगर किसी को सबसे ज्यादा हुआ तो वो दिवंगत निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) हैं। टाइटन के शेयरों में तेजी से उन्होंने सिर्प 10 मिनट में 223 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
टाटा के शेयर ने किया मालामाल
गुरुवार को शेयर बाजार (TATA Share) की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर जबरदस्त तरीके से चढ़ने लगे। मार्केट के ओपनिंग बेल के साथ ही टाइटन के शेयर 2569.30 रुपये पर खुले और 10 मिनट के बाद यानी करीब 9.30 बजे ये उछलकर 2619 रुपये पर पहुंच गए। 10 मिनट में शेयर में 49.70 रुपये की तेजी आई। हालांकि इस तेजी के बाद शेयर थोड़े गिरे, लेकिन हरे निशान के साथ ही बंद हुए।
रेखा झुनझुनवाला की कमाई
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 4,69,45,970 शेयर शेयर हैं। इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही तक उनके पास 4,58,95,970 शेयर थे। उन्होंने मार्च में इस शेयर में निवेश बढ़ाया। अब अगर टाइटन के शेयर (TATA Share) में आई तेजी से उनकी कमाई की बात करं तो कल उन्होंने 49.70×4,69,45,970 रुपये यानी करीब 233 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
शेयर में तेजी से उनके नेटवर्थ में वृद्धि 2,33,32,14,709 रुपये की बढ़ोतरी हो गई।आपको जानकर हैरानी होगी की राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002-23 में सिर्फ 3 रुपये में टाइटन के ये शेयर खरीदें थे। आज ये शेयर 2600 रुपये के पार जा चुका है। बीते एक महीने में टाइटन के शेयर 2460 रुपये से बढ़तक 2590 रुपये और 2600 रुपये तक पहुंच गए हैं।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.