Tata Nexon iCNG: सिर्फ 8.99 लाख में 24km का माइलेज! टाटा की इस कार में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Tata Nexon iCNG: देश की सबसे बड़ी दो पहिया कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सान का CNG वेरिएंट लांच कर दिया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी झलक दिखाई थी, लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया गया था.

अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार को बिक्री के लिए लांच किया है. Nexon iCNG की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत को काफी आकर्षक रखा है.

क्या ख़ास है नई Tata Nexon iCNG में

Tata Nexon iCNG: सिर्फ 8.99 लाख में 24km का माइलेज! टाटा की इस कार में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

टाटा नेक्सॉन अकेली ऐसी SUV है जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और अब CNG में भी मिलती है. अब जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप आसानी से चुन सकते हैं. नई Nexon iCNG को कुल 8 वेरिएंट्स में उतारा है जिसमें स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस S, प्योर, प्योर S , क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस S शामिल है. इसमें अलग-अलग फीचर्स आपको मिलेंगे.

डिजाइन में नहीं किये बदलाव

Nexon CNG के डिजाइन में कंपनी ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यह एकदम नए फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ही है बस इसके बूट में CNG किट को इंस्टाल कर दिया गया है. डिजाइन की बात करे तो इसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप देखने को मिलता है इसके साथ ही चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का LOGO आप देख सकते हैं. सामने एक बड़ी ग्रिल देखने को मिलती है. नई नेक्सन में नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है.

इंटीरियर और फीचर्स

टाटा नेक्सॉन CNG के केबिन ठीक वैसा ही है जैसा फेसलिफ्ट मॉडल का है. यहां पर नए डिजाइन वाला टचस्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, इसका डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता. इसमें थे पतले AC वेंट्स दिए ज्ञ हैं. डैशबोर्ड का डिजाइन अच्छा है और यहां पर सिर्फ जरूरत के बटन्स ही देखने को मिलते हैं जो फीचर्स ऑपरेशन को बेहतर और आसान बनाते हैं. डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है.

इस गाड़ी में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसका साउंड काफी दमदार है जो म्यूजिक के मजे को बढ़ा देता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके वेरिएंट में वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स दिए गये हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESC, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है.

परफॉर्मेंस और माइलेज

Nexon CNG में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यानी दो छोटे-छोटे CNG सिलिंडर दिए गये हैं जिसकी वजह से बूट स्पेस में कोई कमी नहीं रहती और आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं.

इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. पावर इ बात की जाए तो CNG मोड पर यह इंजन 99bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि Nexon iCNG, 24km/kg का माइलेज देगी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.