Placeholder canvas

Tata Nano Electric: नए अवतार में होगी टाटा नैनो की वापसी! हैरान कर देंगे ये कमाल के फीचर्स

Tata Nano EV: टाटा भारत में एक ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसकी गाड़ियां अपनी मजबूती और क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है. देश को सबसे सस्ती कार देने वाली टाटा एक बार फिर से अपनी सबसे सस्ती कार नैनो को नए अवतार में पेश करने जा रही है.

दरअसल, अप्रैल 2020 में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद टाटा मोटर्स ने नैनो और सफारी स्टॉर्म SUV को बंद कर दिया था. दुनिया की सबसे सस्ती कार होने का दावा करने वाली नैनो हालांकि टाटा की बिक्री बढ़ाने में सफल नहीं रही। इस कार का उत्पादन कंपनी ने मई 2018 में बंद कर दिया।

Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक अवतार में रीलांच होगी

Tata Nano के पुराने वर्जन में 624cc का ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 38bhp और 51Nm की पॉवर जनरेट करता था. इसमें 4-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स दिया गया था. मीडिया में आई एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स भविष्य में Tata Nano EV को इलेक्ट्रिक ड्राइव के साथ फिर से लॉन्च करने पर विचार कर सकता है.

Tata Nano EV के अंडरपिनिंग, सस्पेंशन सेटअप और टायर्स में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो टाटा नैनो ईवी अगर प्रोडक्शन शुरू होता है तो टाटा मोटर्स फोर्ड के मराईमलैनानगर संयंत्र का अधिग्रहण करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू कर सकता है.

बाजार में मौजूद हैं टाटा की ये इलेक्ट्रिक कारें

बता दें कि अभी भारत में टाटा की 3 इलेक्ट्रिक कारें बेची जाती हैं. इनमें Tigor EV, Xpres-T और Nexon EV शामिल हैं. हाल ही में, Tata ने Tiago EV के लांच की घोषणा की थी. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.79 लाख रुपये तक जाती है.

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर पहली बार मिल रहा डिस्काउंट, 25000 तक की होगी बचत

Tiago EV की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि Tata Tiago EV को दो लिथियम-आयन बैटरी – 19.2 kWh और 24 kWh के साथ पेश किया गया है, जो 250 किमी और 315 किमी (MIDC) की रेंज देगी.

टियागो ईवी में टाटा जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज तकनीक है, जिसमें छोटी बैटरी के साथ 61 PS/110 Nm और बड़ी बैटरी के साथ 74 PS/114 Nm का उत्पादन करने वाली स्थायी चुंबक तुल्यकालिक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है.