Placeholder canvas

TATA का यह शेयर बना रॉकेट, 1 लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति

TATA Share: 1.50 रुपये से बढ़कर टाटा ग्रुप का एक शेयर 2500 रुपये के पार पहुंच गया है। यह टाइटन कंपनी का शेयर है। टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर इनवेस्टर्स के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे हैं।

टाइटन (TATA Share) के शेयरों में पैसा लगाकर जिन लोगों ने सब्र बनाए रखा है, वह मालामाल हो गए हैं। कुछ साल पहले टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक अब करोड़पति बन गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने भी टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया, यह उनके फेवरिट स्टॉक में रहा।

टाइटन के शेयरों ने ऐसे 1 लाख के बनाए 33 करोड़ रुपये

टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर 21 सितंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.50 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 21 सितंबर 2001 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 66,666 शेयर मिलते। टाइटन (TATA Share) ने जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। ऐसे में 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति के पास बोनस मिलने के बाद कुल 133,332 शेयर होते। टाइटन के शेयर मंगलवार 21 मार्च 2023 को 2514 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 133,332 शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 33.51 करोड़ रुपये होती।

12 साल में शेयरों ने 1 लाख को बना दिया 26 लाख रुपये

टाइटन कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2011 को बीएसई में 192.83 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अप्रैल 2011 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 518 शेयर मिलते। टाइटन ने जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। ऐसे में 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति के पास बोनस के बाद कुल 1036 शेयर होते। कंपनी के शेयर 21 मार्च 2023 को बीएसई में 2514 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 26.04 लाख रुपये होती।

रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.5 करोड़ से ज्यादा शेयर

दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 45,895,970 शेयर या 5.17 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह टाइटन की दिसंबर 2022 तिमाही की शेयरहोल्डिंग है। टाइटन में तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन की 27.88 पर्सेंट हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।