Tata Altroz CNG Booking Starts In India: टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक अब 21 हजार रुपये में ऑल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग करा सकते हैं।
इस कार की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी। टाटा की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और अब कंपनी ने बेहतर बूट स्पेस, फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस वाली ऑल्ट्रोज सीएनजी पेश कर दी है। भारत की पहली ट्विन सिलिंडर सीएनजी टेक्नॉलजी वाली ऑल्ट्रोज आईसीएनजी की कीमत का खुलासा जल्द किया जाएगा।
Tata Altroz CNG: सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक
टाटा ऑल्ट्रोज सबसे ज्यादा सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है और अब इसके आईसीएनजी अवतार से मार्केट में हंगामा मचना तय है। मारुति बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के लिए ऑल्ट्रोज सीएनजी मुश्किल खड़ी कर सकती है।
दरअसल, टाटा मोटर्स भारत में पेट्रोल और डीजल कारों की तरह सीएनजी कारों की स्वीकार्यता को भी समान रूप से बढ़ाने की कोशिश में है। इस साल ऑल्ट्रोज आईसीएनजी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और अब तक इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। टाटा की डुअल सिलिंडर टेक्नॉलजी क्रांतिकारी है और इससे गाड़ियों में सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। यह ऐसा फीचर है, जो किसी मौजूदा सीएनजी कार में उपलब्ध नहीं है।
Tata Altroz CNG: अडवांस्ड ईसीयू सिस्टम से लैस
ऑल्ट्रोज आईसीएनजी टाटा मोटर्स की सफल मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटजी का हिस्सा है। यह अब ऑल्ट्रोज रेंज की कारों में चौथे पावरट्रेन का ऑप्शन बन गई है। नई ट्विन सिलिंडर की कुल क्षमता 60 लीटर की है। इसमें सिंगल अडवांस्ड ईसीयू सिस्टम लगा है, जिसमें पेट्रोल से सीएनजी वर्जन और सीएनजी से पेट्रोल वर्जन में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। ऑल्ट्रोज आईसीएनजी को सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट किया जा सकता है।
Tata Altroz CNG: सेफ्टी फीचर्स
टाटा ऑल्ट्रोज सीएनजी में थर्मल सुरक्षा, गैस लीक की पहचान के फीचर के साथ इसमें माइक्रो स्विच का भी फीचर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कार को ईंधन भरते समय स्विच ऑफ किया जा सके। ऑल्ट्रोज सीएनजी पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलती है।
Tata Altroz CNG: वेरिएंट एंड फीचर्स
टाटा ऑल्ट्रोज आईसीएनजी को एक्सई, एक्सएम+, एक्सजेड और एक्सजेड+ जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू वाइट जैसे 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे। ऑल्ट्रोज आईसीएनजी में लेदरेट सीट्स, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स है।
गैस लीक डिटेक्ट करने का एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर
टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के CNG वैरिएंट में गैस लीक डिटेक्ट करने का एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर दिया है। अगर कार में CNG का लीकेज होता है, तो लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।
गाड़ी को तुरंत बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल लिड खुला रहने से ये कार स्टार्ट नहीं होती है। इतना ही नहीं अगर कार में थर्मल से रिलेटेड भी कोई घटना होती है तो सिलेंडर फटने से बचने के लिए ये CNG सप्लाई को बंद कर देती है। वहीं ट्यूब में बची गैस हवा में रिलीज कर दी जाती है। ये फीचर अल्ट्रोज में मिल सकता है।
मार्केट में पहले से मौजूद CNG कार
अभी इंडियन मार्केट में फैक्टरी फिटेड CNG कार में मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स का दबदबा है। अब टाटा की CNG कारें इनको कड़ी चुनौती देंगी। मारुति एस-प्रेसो, सिलिरियो, वैगनआर, ईको, ऑल्टो और अर्टिगा में फैक्टरी फिट CNG किट देती है। जबकि हुंडई ग्रांड i10 और हुंडई ऑरा ऑप्शन के साथ आती है।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.