Placeholder canvas

Solar Panel: दबाकर चलाएं एसी-हीटर या कूलर, छत पर लगाएं सोलर पैनल… 25 साल तक बिजली हो जाएगी फ्री

Solar Panel: बढ़ती महंगाई के साथ बिजली के दामों ने भी आम आदमी का दम निकाल रखा है. कुछेक राज्यों को छोड़ दें तो हर जगह बिजली महंगी है. ऐसे में लोग गर्मी में एसी और सर्दी में हीटर जैसे हैवी अप्लाइंस चलाने से बचते हैं. लेकिन आप एक बार के इन्वेस्टमेंट के बाद अगले 25 सालों तक बिजली बिल के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं.

सबसे खास बात यह है कि सोलर पैनल लगवाने में सरकार भी मदद करती है. एक बार भले ही आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, लेकिन उसके बाद अगले 20 से 25 सालों तक आपको एक भी रुपया बिजली बिल के रूप में नहीं देना होगा. यानि पूरे 25 सालों तक बिजली बिल्कुल फ्री. इस सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है.

ये भी पढ़ें : Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 Seater AC कार हुई लॉन्च, 27KM का शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग

Solar Panel: सरकार देती है सब्सिडी

अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको जरूरत के हिसाब से बिजली मिल जाएगी. इसके लिए सरकार भी मदद देती है. सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर वैसे भी सरकार जोर दे रही है. सरकार की तरफ से सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिल रही है. आपको अपनी जरूरत को देखना है और फिर उसके हिसाब से उतनी पावर वाला सोलर पैनल लगवाना है.

ऐसे चेक करें अपनी जरूरत

आपके घर में बिजली की कितनी खपत होती है यह आपको चेक करना हो. मान लीजिए घर में 4 पंखे, एक फ्रिज, 8-10 लाइट, पानी का मोटर, गीजर, प्रेस और टीवी समेत छोटे-मोटे बिजली से चलने वाले प्रोडक्ट हैं, तो हर दिन 8-10 यूनिट बिजली का यूज होता है. ऐसे में आप 2kw का सोलर पैनल लगा सकते हैं.

सब्सिडी कितनी मिलेगी

सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफटॉप स्कीम शुरू की है. ग्राहक डिस्कॉम पैनल में शामिल किसी भी सेलर से अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. उसके बाद सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने घर की छत पर 3 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है तो सरकार द्वारा 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती है. वहीं, 10kw सोलर पैनल तक पर 20 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती है.

आपको बता दें कि 2 किलो किलोवाट के सोलर पैनल के लिए आपको करीब 1.20 लाख रुपये खर्च करना होगा. मगर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलने पर आपको सिर्फ 72 हजार रुपये खर्च पड़ेंगे. सरकार आपको 48 हजार रुपये तक सब्सिडी देगी. एक सोलर पैनल 25 साल तक चलता है. यानी आपको सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च करना है और बार बार ऐसा करने के कोई भी जरूरत नहीं है।

Solar Panel: कहां और कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य और उसके बाद अपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का चयन करना है. उसके बाद बिजली उपभोक्ता का नंबर दर्ज करना है. फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करनी है. उसके बाद फिर पोर्टल के नियमों के हिसाब से चलना है.
  • दूसरे नंबर पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना है. रूफटॉप सोलर के लिए फॉर्म के मुताबिक आवेदन करना है.
  • DISCOM से मंजूरी की इंतजार करना है. मंजूरी मिलने पर DISCOM पैनल में किसी भी पंजीकृत सेलर से सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
  • छत पर सोलर पैनल लग जाने के बाद उसकी जानकारी जमा करनी हैं और नेट मीटर के लिए आवेदन करना है.
  • DISCOM के जरिए नेट मीटर लगने पर और फिर जांच हो जाने पर पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलेगा.
  • कमीशनिंग रिपोर्ट पाने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट की जानकारी और कैंसिल चेक जमा करना है. फिर सब्सिडी का अमाउंट आपके अकाउंट में 30 दिनों के अंदर जमा हो जाएगा.