Smart Cooler: 1 मग पानी में ही कमरा ठंडा कर देगा ये स्मार्ट कूलर, सिर्फ मोबाइल चार्जर जितनी खींचता है बिजली

Smart Cooler: गर्मी का सीजन आ चुका है और इसी के साथ गर्म हवा और कड़क धूप पड़ने लगी है. बिना कूलर और AC के कैसे रहा जा सकता है. कई लोग AC खरीद रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास AC का बजट नहीं है तो वो कूलर की तरफ जा रहे हैं. लेकिन सीजन के आते ही कूलर भी महंगे हो गए हैं.

कम कीमत में अच्छा कूलर बड़ी मुश्किल से मिल पाता है. ऐसे में आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन लाए हैं. यह कूलर दिखने में तो काफी छोटा है, लेकिन काम AC जैसा करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Portable 3 in 1 Small Quiet Evaporative Mini Personal Space Air Cooler

यह बाकी कूलर्स (Smart Cooler) से अलग है. इसमें कॉटन फिल्टर्स हैं, जो आपको साफ और ठंडी हवा देने में मदद करते हैं. एक तरफ जहां बड़े कूलर तेज आवाज करते हैं, तो वहीं यह कूलर बिल्कुल कम आवाज में ज्यादा हवा देता है. सबसे खास बात यह है कि इससे बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता. यानी कम बिजली में आपको AC जैसी हवा मिलेगी. इसमें नाइट लाइट भी दी गई है. जैसे आपको कम रोशनी में सोने की आदत है, तो इसमें आपको वो भी मिलेगी.

एक मग पानी से पूरे कमरे को करेगा ठंडा

ठंडी हवा पाने के लिए आपको कूलर (Smart Cooler) में एक मग पानी और कुछ आइस क्यूब्स डालने होंगे. अगर आप पानी और बर्फ नहीं डालेंगे तो कूलर फैन जैसा चलेगा. कूलर को लो, मीडियम और हाई स्पीड पर चलाया जा सकता है.

Portable 3 in 1 Air Cooler Price

इस कूलर की लॉन्चिंग प्राइज 5,299 रुपये है, लेकिन अमेजन पर इसको 38 परसेंट डिस्काउंट के साथ 3,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कूलर पर पूरे 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप इसे हर महीने न्यूनतम 155 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं.

मोबाइल चार्जर से भी चलेगा Smart Cooler

इसे यूएसबी से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसको आप मोबाइल चार्जर, कार चार्जर, पावर बैंक या लैपटॉप से चला सकते हैं. किचन, ऑफिस या फिर कार में इसको आसानी से यूज कर सकते हैं. यह काफी कम स्पेस लेता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.