Placeholder canvas

Shockproof Water Heater Device : अपने घर के गीजर में लगा लें ये छोटा सा डिवाइस, बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

Shockproof Water Heater Device : सर्दी के मौसम में खासकर उत्तरी भारत के इलाकों में इस वक्त घरों के अंदर हीटर, गीजर आदि का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है. सर्दी में ठंडे पानी से नहाया नहीं जा सकता, इसलिए वॉटर राड या गीजर का इस्तेमाल हर घर में होता है.

लेकिन सबसे बड़ी परेशानी होती है इनकी वजह से आने वाले बिजली के बिल की. चूंकि हीटर और गीजर में हैवी हीटिंग मैटेरियल होता है, जो बहुत बिजली खींचता है.

इससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ जाता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप गीजर चलाने पर भी अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.

Shockproof Water Heater Device : क्या है ये स्पेशल डिवाइस

गीजर के इस्तेमाल की वजह से बिजली का बिल ज्यादा आना आम बात है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिससे बिजली का बिल कम हो जाएगा. दरअसल, हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो है शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस.

ये भी पढ़ें : मार्केट में धमाका करने आ रही नई टाटा पंच, नए फीचर्स के साथ इस दिन होगी लांच

इस समय सह डिवाइस बहुत डिमांड में है. इसकी खासियत ही ऐसी है कि लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। इस डिवाइस को आसानी से किसी भी गीजर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Shockproof Water Heater Device : यहां से खरीदें

वैसे तो यह डिवाइस (Shockproof Water Heater Device) आपको मार्केट पर इलेक्ट्रानिक्स शॉप पर भी मिल जाएगा, लेकिन आप घर बैठे इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस की कीमत भी कम है.

वैसे तो Shockproof Water Heater Device 2,999 रुपए का है, लेकिन अमेजन से इसे आप 63 फीसदी डिस्काउंट पर ले सकते हैं. इस तरह आपको यह प्रोडक्ट सिर्फ 1,099 रुपए में मिल जाएगा. डिवाइस के लिए ऑर्डर करने पर आपको ये 3-4 दिन में मिल जाएगा।

यहां से खरीदें

कितनी बचेगी बिजली

ईको मैक्स ब्रांड का यह Shockproof Water Heater Device अमेजन पर मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि आप इस प्रोडक्ट से 40 फीसदी बिजली बचा सकते हैं. इसे फिट करना भी बहुत आसान है. इसे आसानी से दिवार पर फिट किया जा सकता है, लेकिन आपको यह गीजर के साथ फिट करना होगा. इससे पानी पानी गर्म करने में काफी आसानी होगी.

इस्तेमाल करना काफी आसान

शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस का डिजाइन काफी छोटा और हल्का है. इस्तेमाल करने में काफी आसान ये डिवाइस 1 लीटर की क्षमता के साथ आता है. कंपनी के दावे के अनुसार, अगर गीजर के साथ इस डिवाइस को फिट किया जाए तो पानी जल्दी गर्म होगा. इस समय ये डिवाइस काफी डिमांड में आ गया है, क्योंकि जैसा हमने बताया कि सर्दियां आने पर गीजर की डिमांड बढ़ जाती है.