Placeholder canvas

2000 Rupee Note: दो हजार रुपये का नोट सर्कुलेशन से बाहर, आपके पास है तो करना होगा यह काम

सरकार ने 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Note) को लेकर बड़ा फैसला किया है। इन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा। यानी 2000 रुपये का नोट बंद होगा। यह खबर आने के बाद कुछ लोग उलझन में हैं। खासतौर से वे लोग परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं। अगर आप भी उन्‍हीं में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है क‍ि इनका मूल्‍य नहीं रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसके लिए पर्याप्‍त समय देगा कि लोग इन्‍हें बदल सकें। आइए, यहां इससे जुड़े मन में उठ रहे हर सवाल के बारे में जानते हैं।

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट (2000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट (2000 Rupee Note) को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे। इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया Confirm! मार्केट में गदर मचाने आ रही TATA Blackbird, ऑटो कंपनियों में हड़कंप

आरबीआई ने क्‍या फैसला लिया है?

आरबीआई ने 2000 रुपये (2000 Rupee Note) के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है। इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। इन्‍हें सिस्‍टम से तेजी से वापस लिया जाएगा। केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है।

मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं?

अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट (2000 Rupee Note) हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है। इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने पर्याप्‍त समय दिया है।

2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?

2000 रुपये का नोट (2000 Rupee Note) बिल्‍कुल वैध है। यह सिस्‍टम में अभी चलेगा। लेकिन, लेनदेन में शायद ही अब कोई इसे लेना चाहेगा। कारण है कि उसे भी इन्‍हें बदलवाना ही पड़ेगा। झमेले से बचने के लिए इन्‍हें लोग लेने से बच सकते हैं।

एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?

बैंक का सामान्‍य कामकाम डिस्‍टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है। यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा Maruti Alto ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कम कीमत में लक्सरी फीचर्स और 31 का माइलेज

2018-19 में प्रिंटिंग हुई बंद

दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं

आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

23 मई से बदलवा सकेंगे नोट

2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए या बदले जा सकते हैं।

30 सितंबर तक का है टाइम

आप एक निश्चित अवधि तक ही इन 2 हजार रुपये के नोट्स को बदलवा सकते हैं। आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे। अर्थात आप 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।

क्‍या यह नोटबंदी है?

नहीं। यह कतई नोटबंदी नहीं है। 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्‍य रहेंगे। इन्‍हें बंद नहीं किया जा रहा है। अलबत्‍ता, सिस्‍टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है। आरबीआई को लगता है कि जिस उद्देश्‍य से इन्‍हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है।