Placeholder canvas

घर में लगाइए ये 5 मूर्तियां, बेडरूम से गेस्टरूम तक वास्तु के हिसाब से रखिए, धन की होगी ‘वर्षा’

घर में सजावट के लिए कई तरह की सजावटी सामान का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें से कुछ मूर्तियां देवी-देवताओं की होती हैं, जो कुछ सुंदर जीव की. लेकिन इन मूर्तियों को रखते समय वास्तु टिप्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में रखे जाने वाली सजावटी मूर्तियां भी घर में घर के वास्तु में अहम रोल निभाती हैं. अगर घर में रखे जाने वाली इन मूर्तियों पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे घर में नकारात्मकता पैदा होती है. आइए जानें घर में किन मूर्तियों को रखना शुभ माना गया है.

हंस- वास्तु के अनुसार घर के ड्राइंग रूम में हंस के जोड़ों की मूर्तियां रखना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे आर्थिक लाभ होता है और घर में बत्तख के जोड़ों की मूर्ति रखने से दांमपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

गाय- वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में पीतल की गाय की मूर्ति रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कछुआ- कछुए को भगवान विष्णु का रूप माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जहां कछुआ होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. वास्तु के अनुसार कछुए को घर की पूरब या उत्तर दिशा में रखना चाहिए. वहीं, ड्राइंग रूम में धातु का कछुआ रखने से धन में बढ़ोतरी होती है.

तोता- उत्तर दिशा में तोते की मूर्ति घर-परिवार में सुख और शांति बनाती है. और शादीशुदा जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है. साथ ही, सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

मछली- मछली को धन और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि घर की उत्तर-पूर्व दिशो में मछली रखने से घर में सुख-शांति आती है. मछली पीतल या चांदी की रख सकते हैं. इससे धन में वृद्धि होती है.