अरबपतियों की दुनिया में जबरदस्त खलबली दिखाई दे रही है. ट्रंप जिस तरह से टैरिफ वेपन इस्तेमाल कर रहे हैं. उसका असर अमेरिका के शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से दुनिया के कई बाहुबलियों की दौलत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.
जहां एलन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा 11 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में करीब 10 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, स्टीव बॉल्मर, माइकल डेल ऐसे तमाम बड़े कारोबारी या यूं कहें कि अरबपति हैं, जिनकी नेटवर्थ बुरी तरह से नीचे आई है.
अगर बात दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी की करें तो मौजूदा साल में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि दुनिया के 16वें सबसे अमीर कारोबारी जेंसन हुआंग की नेटवर्थ मौजूदा समय में 100 अरब डॉलर नहीं है. दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों में से सिर्फ चार अरबपतियों यानी 4 फीसदी लोगों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है. जिनमें सिर्फ एक अमेरिकी बिल गेट्स, एक मैक्सिकन कार्लोस स्लिम, एक फ्रेंच कारोबारी फ्रेंकॉयस बेट्टनकॉर्ट मेयर्स और एक इंडियन यानी मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के 300 अरबपतियों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है. जबकि 33 अरबपति ऐसे हैं जिनकी दौलत में बढ़ोतरी जीरो देखने को मिली. जबकि 167 अरबपति ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ पूरी तरह से धड़ाम होती हुई दिखाई दी.
दुनिया के टॉप अरबपतियों की दौलत में गिरावट
- एलन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा 10.9 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 330 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 102 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- जेफ बेजोस की नेटवर्थ 6.70 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 222 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 16.7 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 9.71 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 222 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 14.4 अरब डॉलर की इजाफा देखने को मिल चुका है.
- बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 2.68 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 188 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 12.1 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
- लैरी एलिसन की नेटवर्थ 9.59 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 173 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 19.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- वॉरेन बफे की नेटवर्थ 139 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 156 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 13.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
- लैरी पेज की नेटवर्थ 265 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 156 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 12.6 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- सर्जी ब्रिन की नेटवर्थ 226 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 147 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 11.7 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- स्टीव बॉल्मर की नेटवर्थ 1.27 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 139 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 7.64 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- जिम वॉल्टन की नेटवर्थ 905 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 117 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 4.52 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
- रॉब वॉल्टन की नेटवर्थ 860 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 4.44 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
- एलिस वॉल्टन की नेटवर्थ 885 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 4.51 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका
- अमानशिया ऑर्टेगा की नेटवर्थ 1.22 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 107 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 5.59 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका
- माइकल डेल की नेटवर्थ 3.57 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 104 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 20 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- जेंसन हुआंग की नेटवर्थ 3.02 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 97.1 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 17.2 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- जूलिया फ्लेशर एंड कोच फैमिली की नेटवर्थ 465 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 73.8 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 748 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.
अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बिकवाली तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क और अर्थव्यवस्था के बारे में लाई गई अनिश्चितता के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. एसएंडपी 500 में 1.8 फीसदी की गिरावट आई. पिछले दिनों मामूली सुधार के बाद हाल के हफ्तों में इसमें आई तेज गिरावट कुछ हद तक कम हो गई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 427 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.6 प्रतिशत टूटा. यह दिसंबर में बनाए गए अपने उच्चतम रिकॉर्ड से 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया.
क्यों आई गिरावट
राष्ट्रपति ट्रंप के गुरुवार को मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट हुई कई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क से एक महीने की छूट देने की पेशकश के बावजूद शेयरों में गिरावट आई. हालांकि, इससे पहले उन्होंने विशेष रूप से व्हीकल मेकर्स के लिए एक महीने की छूट देने की घोषणा की थी, तब शेयर बाजार में उछाल आई थी. सभी कदमों से यह उम्मीद बनी हुई है कि ट्रंप शुल्क को स्थाई पॉलिसी के बजाय वार्ता के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और अंत में वे सबसे खराब व्यापार युद्ध से बच सकते हैं, जो अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगा और महंगाई को बढ़ाएगा.
लेकिन ट्रंप अभी भी दो अप्रैल से लागू होने वाले अन्य शुल्क को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. …और शुल्क पर खींचतान अनिश्चितता को और बढ़ा रही है. सोमवार को ही ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क कम करने के लिए बातचीत के लिए कोई जगह नहीं बची है. इन दोनों देशों पर ट्रंप का शुल्क आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है.