Placeholder canvas

आधी से कम कीमत पर मिल रहा Oppo Reno 5 Pro 5G, मार्केट कीमत 38,990 रुपये

अमेजन पर Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत में गिरावट की घोषणा की गई है। कम कीमत में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश करने वालों को यह डील जरूर चेक करना चाहिए। ग्राहक 38,990 रुपये एमआरपी वाले इस फोन को मात्र 18,849 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी आधी से भी कम कीमत में। चलिए डिटेल में बताते हैं डील के बारे में सबकुछ…

आधी से भी कम कीमत में ऐसा मिलेगा फोन
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, फोन की एमआरपी 38,990 रुपये है लेकिन इसे 17 फीसदी छूट के साथ मात्र 32,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे 6,491 रुपये की बचत। इसके अलावा, पुराने फोन के एक्सचेंज पर 11,650 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठाया जा सकता हैं। ऑफर यहीं खत्म नहीं होता, ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक कार्ड से खरीदी कर 2,000 रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसे मात्र 1,530 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है। यानी अगर आपको पूरे लाभ मिल जाए, तो फोन पर पूरे 20,141 रुपये (₹11,650+₹2000+₹6491) तक की बचत की जा सकती है, जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 18,849 रुपये (₹38,990-₹20,141) रह जाती है।

ध्यान रखें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, इसलिए जल्द से जल्द इसका फायदा उठाएं। चलिए डिटेल में जानते हैं Oppo Reno 5 Pro 5G पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

Oppo Reno 5 Pro 5G स्पेक्स और फीचर्स

  • ओप्पो रेनो 5 प्रो स्मार्टफोन 8GB रैम, एंड्रॉइड v11 ओएस और क्वालिटी डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी प्रदान करती है। फोन 128GB स्टोरेज स्पेस और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस चिपसेट से लैस है।
  • ओप्पो रेनो 5 प्रो में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में एक बॉर्डरलेस स्क्रीन है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। डिवाइस की पिक्सल डेनसिटी 402ppi है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बंडल है।
  • फोन पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP का वाइड-एंगल मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो शूटर और दूसरा 2MP का मोनो शूटर शामिल है। कैमरे ढेर सारे फीचर्स को सपोर्ट करता है, जैसे कि आईएसओ कंट्रोल, निरंतर शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, एचडीआर मोड, एलईडी फ्लैश आदि। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर भी है।
  • इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर कोर्टेक्स A77 और कोर्टेक्स A55 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी फंक्शनल स्पीड क्रमशः 2.6GHz और 2GHz है।
  • स्मार्टफोन v2.0 65W VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh Li-Polymer टाइप सेल पर निर्भर करता है।