Placeholder canvas

सिर्फ 150 रुपए पुराना से पुराना फ्रीज देगा एक नंबर कूलिंग, फ्रीज की बढ़ जाएगी 10 साल और लाइफ

जब हम बाजार से नया एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर खरीदते हैं तो उन्हें खरीदने के बाद कुछ साल तो वह काफी अच्छी तरह से चलते हैं परंतु समय के साथ-साथ वह Cooling करनी काफी हद तक कम कर देते हैं। इसी वजह से बहुत से लोग तो कुछ ही साल में अपने Refrigerator और Air-conditioner को ही बदल देते हैं।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर को पुराना होने के बाद बार-बार मैकेनिक से कूलिंग कम होने के बारे में पूछते रहते हैं परंतु फिर भी उन्हें समाधान नहीं मिल पाता है। इसी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं। आगे हम आपको एक ऐसा छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बताएंगे जिसे Refrigerator और AC में लगाने के बाद उनकी कूलिंग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आप यह सोचेंगे कि यह तो बिल्कुल नए हैं।

Generic 12706 Thermoelectric Peltier Cooler or Cooling Module 1024x846 1

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module
• दरअसल यही वह Electronic Device है जिसकी हम बातें कर रहे हैं। यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे Refrigerator के साथ कनेक्ट करने के बाद उनकी Cooling Capacity काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यदि आप का रेफ्रिजरेटर काफी ज्यादा पुराना हो चुका है और आप इस समस्या से परेशान है कि वह चीजों को ठंडी नहीं करता हैं, तो आप इस Electronic Device का कनेक्शन अपने रेफ्रिजरेटर के साथ कर सकते हैं।

Generic 12706 Thermoelectric Peltier Cooler or Cooling Module (आज की कीमत देखे)
• दरअसल यह डिवाइस ठंडे करने वाले उपकरणों के साथ-साथ Heater जैसे गर्म करने वाले उपकरणों के साथ भी जोड़ा जा सकता हैं, क्योंकि Cooling Capacity बढ़ाने के साथ-साथ यह हिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ा सकता हैं।

• इसीलिए बड़े-बड़े Engineer तो इस डिवाइस को गर्म और ठंडी चीजों के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से इंस्टॉल कर लेते हैं।

बिजली की करता है बचत
• Thermoelectric Peltier Cooler Module को Cooling और Heating Capacity को बढ़ाने के साथ-साथ बिजली को भी बचाता हैं। यदि आपके घर पर लगा एयर कंडीशनर या फिर रेफ्रिजरेटर बिजली की खपत काफी ज्यादा करता हैं, तो आप इन उपकरणों के साथ इस डिवाइस का कनेक्शन कर सकते हैं। इस प्रकार आप बिजली के खर्चे से काफी हद तक बच सकते हैं।