Placeholder canvas

Ola Electric Car: आ रही है ओला की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 500KM तक का माइलेज

Ola Electric Car: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने फिलहाल भारत में एंट्री मारने का इरादा छोड़ दिया है। लेकिन देसी कंपनी ओला (Ola) जल्दी ही देश में इलेक्ट्रिक कार (electric car) उतारने की तैयारी कर रही है।

देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) को शोकेस किया। कंपनी का दावा है कि यह 2024 तक देश की सड़कों पर फर्राटा मारेगी और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी चलेगी। यानी एक बार चार्ज करने पर आप दिल्ली से लखनऊ जा सकते हैं।

ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोमवार को एक वर्चुअल इवेंट में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) को शोकेस किया। उन्होंने दावा किया कि यह देश में अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी कार प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि यह कार 2024 तक लॉन्च हो जाएगी। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किमी तक जा सकती है और महज चार सेकेंड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।

क्या है कार की खासियत

अग्रवाल ने दावा किया कि भारत को ईवी रिवॉल्यूशन का केंद्र बनना चाहिए और दुनिया के ऑटोमोटिव मार्केट में उसकी 25 फीसदी हिस्सेदारी होनी चाहिए। हम भारत के लिए बना रहे हैं और यह दुनिया के लिए भी एक नजीर होगी। हम सेमीकंडक्टर, सोलर, इलेक्ट्रॉनिक और दूसरी मैन्युफैक्चरिंग क्रांति में पिछड़ गए। अगर हम आज निवेश करें तो हम इलेक्ट्रिक सेल्स और बैटरीज के मार्केट में लीड कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह यह देश की अब तक की सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स लुक वाली कार होगी और इसकी छत ग्लास की होगी। इसमें दुनिया का सबसे एडवांस कंप्यूटर लगा होगा। साथ ही इसमें कीलेस और हैंडलेस डूअर्स होंगे।

इसके अलावा भी इसमें कई तरह की खासियत होंगी। इसमें ओला का अपना मूवओएस सॉफ्टवेयर लगा होगा और कार मालिक रेगुलर फीचर अपडेट मिलते रहेंगे। कंपनी ने साथ ही 50 बड़े शहरों में 100 हाइपरचार्जर लॉन्च करने का भी दावा किया। साथ ही कंपनी ने नया ओला एस1 स्कूटर भी लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है।