Placeholder canvas

Oben Rorr E-Bike: सिर्फ 3 सेकंड में हवा हो जाती है ये बाइक, सिर्फ 999 रुपये देकर ले आएं घर

Oben Rorr E-Bike: पेट्रोल के बढ़ते दाम से आम आदमी ही नहीं बल्कि सरकार भी परेशान है. एक तो तेल के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता रहती है, वहीं इससे प्रदूषण भी खूब होता है. ऐसे में अब सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को वरीयता दे रही है. मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज बढ़ रहा है.

इसी कड़ी में आती बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई बाइक Oben Rorr E-Bike युवाओं को लुभाने के लिए मार्केट में उतारी है. जनवरी 2023 में यह बाइक बाजार में लांच हो जाएगी.

अब तक 17000 Oben Rorr E-Bike की बुकिंग

हालांकि, कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी इस बाइक से पर्दा उठाया था. तभी से बाइक लवर्स के बीच यह चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी का कहना है कि जनवरी 2023 से इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी है. अब तक कंपनी को 17000 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : सानिया से तलाक की खबरों पर क्या बोले शोएब मलिक, सुनकर चौंक जाएंगे

Oben Rorr E-Bike के Features and Specifications

कंपनी के अनुसार, Oben Rorr को सिंगल चार्ज करने के बाद आप कुल 200km की दूरी तय कर सकेंगे. यानि कुल मिलकार अगर आपको रोज ऑफिस आना जाना है, तो यह बाइक सिंगल चार्ज में 2 दिन चल जाएगी.

शुरूआत में कंपनी ने इसे केवल 9 शहरों के लांच करने जा रही है. इनमें बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और दिल्ली शामिल हैं.

Oben Rorr E-Bike की ये है खासियत

  • 4.4 kWh की Li-ion बैटरी पैक
  • 13.4 bhp की पावर और 62Nm का पीक टॉर्क
  • एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज
  • 0 से 40 किमी प्रतिघंटा की स्पीड तक आने में महज 3 सेकेंड का समय लेगी
  • टॉप स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा है

Oben Rorr E-Bike के अन्य फीचर्स

इस बाइक में कंपनी ने नेविगेशन, टेलीफोनी, वाहन डायग्नोस्टिक्स, कनेक्टेड तकनीक, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम दिया है. यह हवॉक मोड में 100 किमी, सिटी मोड में 120 किमी और इको मोड में 150 किमी की रेंज देगी. बाइक एक्स्पर्ट कहते हैं कि इसका सीधा मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Revolt RV400, Ola S1, आदि बाइकों से होगा.

टेस्ट राइड के लिए 999 रुपये देकर प्री बुकिंग करवा सकते हैं. कंपनी अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग ले रही है. यह रेड, येलो और ब्लैक रंग में उपलब्ध है. दिल्ली में इसका सबसे कम एक्स शोरूम प्राइज 1,02,999 रुपये और सबसे अधिक महाराष्ट्र में 1,25,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइज रखा गया है.