Placeholder canvas

NVIDIA: दुनिया की सबसे रईस कंपनी, यहां का चपरासी भी भरता है लाखों का टैक्स! सोचो कमाई कितनी होगी

NVIDIA: दुनिया में कई दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों को काफी अच्छी सैलरी (Highest Paying Company in The World) देती हैं। इन कंपनियों में काम करने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हर कर्मचारी की सैलरी करोड़ों रुपये में है।

कर्मचारियों को छोड़िए इस कंपनी में काम करने वाले चपरासी को भी बंपर सैलरी मिलती है। इस कंपनी (NVIDIA) का चपरासी भी लाखों रुपये का टैक्स भरता है। ऐसे में आप उसकी सैलरी का अंदाजा लगा सकते हैं। इस कंपनी में काम करने वाला हर शख्स अमीर है। ये ऐसी कंपनी (Highest Paying Company in The World) है जहां पर नौकरी लगने का मतलब आपका अमीर होना तय है। यहां पर कर्मचारियों को सैलरी के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलती हैं।

हर कर्मचारी है करोड़पति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को करोड़ों रुपये की सैलरी देने वाली यह कंपनी अमेरिका की है। अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी एनविडिया (NVIDIA) अपने कर्मचारियों को करोड़ों रुपयो की सैलरी दे रही है। यह कंपनी (Highest Paying Company in The World) कर्मचारियों को सैलरी देने के मामले में नंबर वन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी में एक कर्मचारी की औसत सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.70 लाख डॉलर सालाना यानी करीब 1.40 करोड़ रुपये सालाना है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Engage: Eeco के बाद अब ये नई 7 सीटर कार करेगी मारुति का नाम रोशन, होगी सबसे महंगी

क्या करती है कंपनी

एनविडिया (NVIDIA) एक मल्टीनेशनल कंपनी है। यह अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में हुई थी। कंपनी एक खास किस्म का चिप बनाती है जो ऑटोमेटिव और मोबाइल कंप्यूटिंग मार्केट में इस्तेमाल होती है। यह कंपनी गेमिंग इंडस्ट्री और प्रोफेशनल मार्केट के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स का निर्माण करती है। अभी यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को बंपर सैलरी दे रही है। कंपनी ने दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली कंपनी की सूची में पहला स्थान पाया है।

इस कंपनी में काम करने का सपना ज्यादातर लोगों का है। कंपनी में बंपर सैलरी के साथ कई और भी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी में कर्मचारियों का ध्यान रखा जाता है। कंपनी की कोशिश अपने कर्मचारियों को ऐसा माहौल देने की है, जिससे वह अपना सौ फीसदी कंपनी की ग्राेथ में दे पाएं।