Placeholder canvas

बदल गया फ्रंट लुक, अब इस नए रुप में आई मार्केट में 8 सीटर कार, सिर्फ 50 हजार में हो रही बुकिंग

भारतीय बाजार में उस 7/8 सीटर कार (7 Seater Car) की वापसी हो गई है जिसका ग्राहकों को काफी इंतजार था. कुछ महीने पहले बुकिंग बंद करने के बाद अब टोयोटा अपनी इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट (Toyota Innova Crysta Diesel) को वापस ले आई है.

कंपनी की यह कार अब सिर्फ डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग शुरू हो गई और इसे ₹50,000 में बुक किया जा सकता है. यह कुल चार ट्रिम्स- G, Gx, Vx, और Zx में बेची जाएगी.

इन कारों की बढ़ेगी मुश्किल
आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ महीनों पहले बुकिंग बंद करते हुए दावा किया था कि इनोवा क्रिस्टा डीजल की डिमांड काफी ज्यादा है. इसके बाद कंपनी ने Innova Hycross नाम से पेट्रोल+हाइब्रिड ऑप्शन वाली एमपीवी को पेश किया. अब डीजल वेरिएंट की वापस के बाद ना सिर्फ Hycross, बल्कि Mahindra XUV700 जैसी कारों की मुश्किल भी बढ़ सकती है.

इंजन और पावर
क्रिस्टा को हाइक्रॉस के किफायती ऑप्शन के रूप में रखा गया है. इसमें पहले की तरह 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पहले यह इंजन 150PS और 343Nm पर जेनरेट करता था, लेकिन अपडेटेड मॉडल में परफॉर्मेंस में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है.

बदल गया फ्रंट लुक
इनोवा क्रिस्टा हाईक्रॉस की तरह इसमें एक नया फ्रंट एंड दिया गया है. फीचर्स की लिस्ट में 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल है.

इनोवा क्रिस्टा कुल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 सीटर लेआउट है. जबकि G, Gx और Vx ट्रिम्स में 8-सीटर का ऑप्शन भी है. डीजल इनोवा क्रिस्टा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है, जो इसे बेस-स्पेक पेट्रोल इनोवा हाइक्रॉस की तुलना में अधिक महंगा बनाती है.