Placeholder canvas

न्यू लुक, न्यू फीचर्स के साथ मार्केट में आई वैगनआर 2023, मिडिल क्लास फैमिली को आएगी पसंद

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी ने 2023 वैगनआर फेसलिफ्ट से पर्दा उठा लिया है। कंपनी ने इस हैचबैक को एक नया डिजाइन, अपग्रेड इंटीरियर केसाथ लांच किया जा सकता है। मारुती सुजुकी वैगन आर में नए स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार माइलेज देखा जा सकता है।

मारुति सुजुकी WagonR कार में बेहतरीन लुक

मारुती वैगनआर के इंटीरियर की बात करे तो Maruti Suzuki WagonR में कलर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन दिया जा सकता है। इसमें ऑल-ब्लैक और ऑल-बेज ऑप्शन दिए गए है। नई मारुती WagonR कार में सेंट्रल-माउंटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और काफी चौड़ा एसी पैनल दिया गया है। मारुती सुजुकी WagonR कार के साइड प्रोफाइल में बदलाव किया गया है। वैगन आर कार की खिड़कियों का फ्रेम डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। नई मारुती wagonR कार के दरवाजे मौजूदा मॉडल से काफी अलग देखने को मिल जाते है।

मारुति सुजुकी WagonR कार में स्टाइलिश कलर दिए गए है

Maruti Suzuki WagonR की रियर प्रोफाइल में टेल लाइट्स को ज्यादा नीचे शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे वैगन आर कार में एक यूनिक लुक देखने को मिल जाता है। नई मारुति वैगनआर कार में नए शेड्स के साथ कुल 10 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। मारुती WagonR में टेराकोटा पिंक मैटेलिक, डस्क ब्लू मैटेलिक और फॉगी ब्लू पर्ल मेटैलिक जैसे नए स्टाइलिश रंगो को शामिल किया जा सकता है।

मारुति WagonR में फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है

Maruti Suzuki WagonR कार में टाइप-A / टाइप-C USB पावर सॉकेट, कीलेस पुश-स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग के अलावा वैगन आर कार में हीटेड ड्राइवर सीट अपडेट भी देखने को मिल जाता है। जिसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप में लांच किया जा सकता है। इसके अलावा कार में सुजुकी कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

मारुति सुजुकी WagonR कार में नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए है

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो मारुती WagonR कार में फ्रंट सीट एसआरएस साइड एयरबैग, एसआरएस कर्टन एयरबैग, वीइकल स्पीड ट्रैकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर सप्रेशन जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

मारुति सुजुकी WagonR कार में माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन दिया गया है

मारुती कार में इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki WagonR कार में 660cc पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। जो NA पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन के साथ आता है।

इस इंजन का टर्बो वर्जन स्टिंग्रे और कस्टम जेड के साथ दिया गया है। मारुती सुजुकी WagonR कार में ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 5-स्पीड एमटी और CVT गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। मारुती सुजुकी WagonR कार माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 25.2 kmpl तक का माइलेज देखने में सक्षम है।