MG Comet EV Bookings

New MG Comet EV Bookings Open: एमजी इंडिया ने कुछ दिन पहले ही छोटे साइज की नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमत का ऐलान किया है। कंपनी ने इस ईवी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर नई कार की बुकिंग कर सकते हैं।

कॉमेट ईवी (MG Comet EV) तीन वेरिएंट्स – पेस, प्ले और प्लश में लॉन्च की गई है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है।

कितने ग्राहकों को होगा खास कीमत लाभ

एमजी मोटर इंडिया पहले 500 ग्राहकों को कॉमेट ईवी (MG Comet EV) खास कीमत पर उपलब्ध कराने वाली है। यानी सिर्फ पहली 500 बुकिंग्स तक 7.98 लाख रुपये कीमत पर ये ईवी मिलेगी, इसके बाद बेस वेरिएंट की कीमत भी बढ़ा दी जाएगी। एमजी कॉमेट प्ले की एक्सशोरूम कीमत जहां 9.28 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके प्लश वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 9.98 लाख रुपये खर्च करने होंगे। भारत में एमजी जेडएस ईवी के बाद कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो ज्यादातर ग्राहकों के बजट में समा रही है।

यह भी पढ़ें: हो गया Confirm! मार्केट में गदर मचाने आ रही TATA Blackbird, ऑटो कंपनियों में हड़कंप

टाटा टिआगो ईवी से सीधा मुकाबला

एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को काफी आकर्षक प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की हालिया लॉन्च ईसी3 से भी ये टक्कर मोल लेगी। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी कार

एमजी कॉमेट के साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में नई ईवी को 230 किमी तक चलाया जा सकता है। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए यहां तीन ड्राइविंग मोड्स – ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। कार के पिछले एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 41 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क बनाती है, वहीं कॉमेट की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।

फीचर्स में भी पैसा वसूल है कॉमेट

एमजी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के साथ दो 12.5-इंच के स्क्रीन दिए हैं जिनमें से पहला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। ये ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी सपोर्ट करता है। दूसरा स्क्रीन पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। कार में आपको कोई डैशबोर्ड नहीं मिलेगा, लेकिन सामान रखने के लिए काफी जगह दी गई है, यहां तक कि बैग टांगने के लिए हुक भी मिले हैं। ये कार सिंगल टोन कलर में व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर विकल्प में आई है, वहीं डुअल-टोन कलर्स में ग्राहकों को ग्रीन के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.