Placeholder canvas

New Maruti EECO ने छुड़ाए टाटा-हुंडई के पसीने, 26KMPL का माइलेज… खरीदने टूट पड़े लोग

New Maruti EECO: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में अपनी 7 सीटर वैन ईको मार्केट में लांच की है. इस कार ने लांच होते ही टाटा-हुंडई जैसी अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के पसीने छुड़ा दिया है.

दरअसल, मारुति ईको अपने सेगमेंट में पहले से बेस्ट सेलर कार रही है. नई मारुति ईको में इस बार कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं, खासकर इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं.

इस कार के लांच होने के बाद से ही इसकी पॉप्युलैरिटी इस कदर है कि कोई दूसरा ब्रांड इसके आसपास भी नहीं है. कंपनी हर महीने 9 हजार कारें बेच रही है.

New Maruti EECO का माइलेज भी बढ़ा

हाल ही में लांच की गई New Maruti EECO को पहले से भी बेहतर बना दिया है. कंपनी ने इसके माइलेज को भी बूस्ट किया है. अब इसका पेट्रोल वैरिएंट 19.71km/l और सीएनजी 26.78km/kg का माइलेज देता है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 2 लाख रुपए में खरीदे ऑल्टो से लेकर वैगन-आर, सिर चकरा देगी ये डील

नई मारुति ईको के बारे में बात करें तो इसकी लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है. वहीं इसके एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है. कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है. नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं.

New Maruti EECO में मिलेगा नया दमदार इंजन

New Maruti EECO पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है. टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है. वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है.

11 सेफ्टी फीचर्स भी शामिल

कंपनी ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दे रही है, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है. इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं. ऑटोमोबाइल रिपेयर एंड नॉलेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नए फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल दी गई है.

हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है. ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं. पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है.

New Maruti EECO की कीमत

नई ईको में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल टूर का है. टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 5,10,200 रुपए है. 5-सीटर ईको के AC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,49,200 रुपए है. CNG ट्रिम्स 6,23,200 रुपए से शुरू होते हैं. वहीं, ईको कार्गो AC CNG की कीमत 6,65,200 रुपए तक जाती है. ईको एम्बुलेंस की कीमत 8,13,200 रुपए है.