Placeholder canvas

Mukesh Ambani के ड्राइवर की सैलरी देख बड़े-बड़े अधिकारी भी शरमा जाएंगे

देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) के बारे में तो आपने खूब पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप इस अरबपति कारोबारी के ड्राइवर की सैलरी (Mukesh Ambani Driver Salary) के बारे में जानते हैं। अंबानी के ड्राइवर की सैलरी आपको चौंका देगी।

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी (Mukesh Ambani Driver Salary) करीब 2 लाख रुपये महीना थी।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस तरह अंबानी के ड्राइवर की सालाना सैलरी (Mukesh Ambani Driver Salary) 24 लाख रुपये बनती है। यह सैलरी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कई प्रोफेशनल्स से भी ज्यादा है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि साल 2023 में मुकेश अंबानी के ड्राइवर का क्या सैलरी पैकेज है। साल 2017 के बाद निश्चित तौर पर इसमें इजाफा हुआ होगा। अब यह बढ़कर इतना हो गया होगा, कि बड़े-बड़े अधिकारी भी शरमा जाएं।

दी जाती है सख्त ट्रेनिंग

ऐसा कहा जाता है कि अंबानी परिवार के ड्राइवर्स को एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म के जरिए काम पर रखा जाता है। ड्राइविंग स्टाफ को अंबानी परिवार की शानदार लाइफ स्टाइल के हिसाब से एक कठिन ट्रेनिंग से भी गुजरना होता है। इन ड्राइवर्स को अंबानी के बुलेटप्रूफ व्हीकल चलाने होते हैं। इसलिए ये ड्राइवर्स कमर्शियल और लग्जरी व्हीकल्स चलाने में एक्सपर्ट होते हैं। ये प्रतिकूल परिस्थितियों में नेविगेट करने और खराब सड़कों पर गाड़ी चलाने में भी कुशल होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी परिवार के रसोइयों, गार्ड्स और हाउसकीपिंग स्टाफ को दूसरे भत्ते और इंश्योरेंस भी दिया जाता है।

इनकी सैलरी भी जान लीजिए

सेलिब्रिटीज के ड्राइवर्स और बॉडीगार्ड्स की सैलरी चर्चा में रहती है। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई सेलिब्रिटी अपने बॉडीगार्ड्स को करोड़ो में पेमेंट करते हैं। लाइव मिंट के अनुसार, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, जो उनके साथ 20 साल से हैं, सालाना 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं, करीना कपूर अपने बच्चों की देखभाल करने वाले नैनी को हर महीने 1.50 लाख रुपये पेमेंट करती है। यह ओवरटाइम करने पर 1.75 लाख रुपये तक चला जाता है। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयस की बात करें, तो वे हर साल 1.2 करोड़ रुपये सैलरी लेते हैं।