Placeholder canvas

बड़ी खबर: Smart Phone में 8 हजार रूपए की बड़ी गिरावट, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

Mi 11 Lite: Xiaomi ने भारत में पिछले साल अपना Mi 11 Lite smart fone लॉन्च किया था। अब Xiaomi ने इस स्मार्टफोन(Smart Phone) के दाम में कटौती कर दी है। शाओमी मी 11 लाइट हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि, यह फोन 6 जीबी ram optionमें भी आता है।

मी 11 लाइट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी storage variant को देश में 21,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज(Smart Phone) वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने 8 जीबी रैम वेरियंट के दाम में 8000 रुपये की कटौती कर दी है। मी 11 लाइट के 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट अभी भी 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी का यह फोन जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और ब्लैक कलर में आता है।

Mi 11 Lite Smart Phone Specifications

मी 11 लाइट हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128GB inbuilt storageका विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। dual sim support वाला यह फोन Android 11 operating system के साथ आता है जिसके ऊपर कंपनी की MIUI 12 स्किन है।

मी 11 लाइट में 6.55 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। शाओमी के इस फोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप है जो Hi-Res Audio और Hi-Res Audio Wireless सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट में 64 megapixel primary, 8 megapixel ultra-wideऔर 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4250mAh की बैटरी दी गई है जो 33Wfast charging support करती है।