Placeholder canvas

कार मार्केट में तूफान मचाने को तैयार Mahindra XUV400, सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर

आने वाली कारों की बात करें तो 2023 में ऑटो सेक्टर के लिए लॉन्च ईयर होने वाला है क्योंकि जनवरी से लेकर दिसंबर तक तमाम कार निर्माता अलग अलग सेगमेंट में कार लॉन्च करने की तैयारी कर चुके हैं। जिसमें आज जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बात कर रहे हैं।

जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों में महिंद्रा (Mahindra) से लेकर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) तक की का शामिल हैं। जिसमें आप जानेंगे इन अपकमिंग कार्स की जरूरी डिटेल्स।

Upcoming Mahindra XUV400
महिंद्रा एक्सयूवी 400 उन पांच कारों में से एक है जिन्हें कंपनी 2023 से 2027 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 Auto Expo में पेश कर करेगी। ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में खुलासा कर सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 में कंपनी 39.5 KwH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देने वाली है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार से 400 से 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है। स्पीड को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Upcoming Mahindra Thar 4X2
महिंद्रा थार का सस्ता वेरिएंट Entry Level Mahindra Thar होने वाला है जिसमें 4X4 के बजाय 4X2 का विकल्प मिलेगा। इस महिंद्रा थार में कंपनी दो इंजन का विकल्प दे सकती है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

MG Hector and Hector Plus Facelift
जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों में मौरेज गैराज की एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की भी नाम है। इन दोनों एसयूवी की कीमत की घोषणा कंपनी 5 जनवरी 2023 को करेगी। कीमत के साथ कंपनी इसके फीचर्स और इसमें जोड़ी गई हाइब्रिड तकनीक के बारे में भी खुलासा कर सकती है।

Citroen E C3
सिट्रोएन ई-सी3 जनवरी में लॉन्च होने वाली कारों में से एक है जो कि एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 30.2 kWh क्षमता का बैटरी पैक दे रही है। ड्राइविंग रेंज को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 210 से 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।