Mahindra Thar Roxx: 5 डोर थार ने मचाया मार्केट में तहलका, कीमत पुरानी वाली से भी कम

Mahindra Thar Roxx: ऑफ-रोडिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इसी 14 अगस्त को अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी 5-डोर थार को लॉन्च किया। भारतीय मार्केट में इस 5-डोर वर्जन को महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया गया है।

महिंद्रा थार रॉक्स में शानदार डिजाइनिंग के साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है। इसके अलावा, इस एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक है। आइए जानते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के 5 सबसी बड़ी खासियत के बारे में विस्तार से।

स्टील्थ ब्लैक कलर से लैस है कार

महिंद्रा थार रॉक्स को कंपनी ने भारतीय मार्केट में कुल 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। हालांकि, इनमें स्टील्थ ब्लैक थार रॉक्स के लिए सबसे परफेक्ट कलर है। स्टील्थ ब्लैक कलर महिंद्रा थार रॉक्स पर बेहद क्लासी दिखता है।

एसयूवी में है धांसू डिजाइन

थार रॉक्स 3-डोर थार की तुलना में कुल मिलाकर बेहतर दिखता है। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स में नई एलईडी हेडलाइट्स, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, नया बम्पर, मेटैलिक हार्ड रूफ के साथ आगे और पीछे मैचिंग व्हील आर्च दिया गया है।

लेवल-2 ADAS से लैस है थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स मौजूद हैं।

कार में मिलता है मजबूत पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो–पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

पुरानी थार से कितनी अलग है नई थार

Mahindra Thar Roxx: 5 डोर थार ने मचाया मार्केट में तहलका, कीमत पुरानी वाली से भी कम

Mahindra Thar Roxx की बात करें तो थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल मिलता है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ लॉन्च हुआ है। हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन में ही आता है, लेकिन अब उन्हें C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप के साथ उतारा गया है।

हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप मिल रही है। फ्रंट बंपर में कुछ अलग और बेहतरीन डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं और सेंटर में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स मिलते हैं। रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। जबकि हायर वेरिएंट में चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दी गई है।

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.