Mahindra Thar 5 Door Launch Date: पिछले 2 साल के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इंडियन एसयूवी लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए और इनमें थार बेहद खास है। फिलहाल इस ऑफ-रोड लाइफस्टाइल एसयूवी का 3 डोर मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, 5 दरवाजों वाली थार (Mahindra Thar 5 Door Launch Date) की लंबे समय से मांग चल रही है। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और महिंद्रा थार 5 डोर आगामी 15 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाली है। इसके बाद साल अगले साल की शुरुआत तक इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया जाएगा।
जिम्नी के आने के बाद महिंद्रा का नया दांव
हाल के दिनों में तब महिंद्रा थार 5 डोर मॉडल (Mahindra Thar 5 Door Launch Date) की मांग और ज्यादा बढ़ गई, जब मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। थार 5 डोर की लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है। महिंद्रा अब 5 दरवाजों वाली थार के जरिये उन ग्राहकों के सामने बेहतर विकल्प पेश करने वाली है, जो मजबूत बॉडी बिल्ड और स्टाइल के साथ ही लाइफस्टाइल एसयूवी तलाश रहे हैं। महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत मारुति सुजुकी जिम्नी के मुकाबले ज्यादा होगी।
डायमेंशन और इंजन
5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार के डायमेंशन की बात करें तो यह 3985 एमएम लंबी, 1820 एमएम चौड़ी और 1844 एमएम ऊंची होगी। साइज में यह मारुति जिम्नी से काफी बड़ी होगी और व्हीलबेस भी कम से कम 300 एमएम ज्यादा होगा। इसमें थार 3 डोर वर्जन की तरह ही 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा।
महिंद्रा थार 5 डोर में फीचर्स होंगे ज्यादा
महिंद्रा की आगामी थार 5 डोर मॉडल में कंपनी निश्चित रूप से फीचर्स बढ़ाएगा। इसमें बेहतर केबिन स्पेस के साथ ही पिछले हिस्से में बेंच सीट्स दिख सकते हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, आर्मरेस्ट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।