Placeholder canvas

Mahindra Price Hike: 29000 रुपये महंगी हुई लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये धांसू SUV

Mahindra Price Hike: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV700 की कीमतों में इजाफा किया था, XUV700 की कीमतों में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद अब कंपनी ने अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी थार की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक (Mahindra Price Hike) हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम है. चलिए, आपको थार की प्राइस लिस्ट दिखाते हैं.

2022 Mahindra Thar के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें

  • AX (O): पुरानी कीमत- 13.53 लाख रुपये, नई कीमत- 13.59 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
  • LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.22 लाख रुपये, नई कीमत- 14.28 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
  • LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.67, लाख रुपये, नई कीमत- 15.73 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
  • LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 15.76 लाख रुपये, नई कीमत- 15.82 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये

ये भी पढ़ें: MARUTI अब लॉन्च करने जा रही नई 5-SEATER ALTO, धाकड़ लुक के साथ देगी 40KM तक का माइलेज

Mahindra Price Hike: Thar के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें

  • AX (O) Soft Top: पुरानी कीमत- 13.89, लाख रुपये, नई कीमत- 14.16 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 27,000 रुपये
  • AX (O) Hard Top: पुरानी कीमत- 13.93 लाख रुपये, नई कीमत- 14.21 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये
  • LX Soft Top: पुरानी कीमत- 14.49, लाख रुपये, नई कीमत- 14.77 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये
  • LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.58 लाख रुपये, नई कीमत- 14.87 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 29,000 रुपये
  • LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.94 लाख रुपये, नई कीमत-16.20 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये
  • LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 16.03 लाख रुपये, नई कीमत- 16.29 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये