Mahindra Bolero Neo+ : महिंद्रा की नई 9 सीटर एसयूवी, 11 लाख में लग्जरी फीचर्स

महिंद्रा ने भारत में नई Mahindra Bolero Neo+ लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये है, जो कि एंट्री लेवल P4 मॉडल के लिए है. वहीं, इसके टॉप मॉडल P10 की कीमत 12.49 लाख रुपये है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं.

Mahindra Bolero Neo+ में क्या है खास?

Mahindra Bolero Neo+ बोलेरो नियो एसयूवी का 9-सीटर वर्जन है. इसमें तीन रो में सीटिंग है, यानी एक ही गाड़ी में 9 लोग बैठ सकते हैं.

डिज़ाइन में क्या बदलाव है?

Mahindra Bolero Neo+ दिखने में बोलेरो नियो जैसा ही लगती है, लेकिन इसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. जैसे इसके आगे के बंपर में नए फॉग लैंप लगाए गए हैं. इस कार को बुल-बार जैसा डिज़ाइन दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं.

इसकी लंबाई 4,400mm है, जो बोलेरो नियो से 405mm ज्यादा है. लेकिन इसके पहियों के बीच की दूरी (व्हीलबेस) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पीछे की तरफ इसमें नया बड़ा कांच और रैपअराउंड टेल लैंप्स दिए गए हैं, जो इसे अलग लुक देते हैं.

इंटीरियर में क्या नया है?

अंदर से Mahindra Bolero Neo+ का इंटीरियर भी बोलेरो नियो जैसा ही है. यहां ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन एक खास बात यह है कि इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, नया स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी अपडेट किया गया है.

इसमें 3-रो सीटिंग सेटअप है जिसमें 2-3-4 सीटिंग का कॉन्फ़िगरेशन है. यानी इसमें दो साइड-फेसिंग सीटें भी हैं. इसके अलावा, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है. इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक विंग मिरर, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर विंडो, मैनुअल एसी और फ्रंट सीट आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें स्कॉर्पियो का 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो 120hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन होता है, जो 100hp की पावर देता है.

किसके लिए बनी है महिंद्रा बोलेरो नियो+ है?

Mahindra Bolero Neo+ को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो टूर और ट्रैवल का काम करते हैं या कंपनियों को वाहन लीज पर देते हैं. इसका मुकाबला फोर्स सिटीलाइन और गुरखा 5-डोर से होगा.

कीमत और माइलेज

Mahindra Bolero Neo की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 9.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.15 लाख रुपये तक जाती है. इसका डीजल इंजन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसकी माइलेज 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.