Placeholder canvas

Jio यूजर्स Free में चलाएं 5G इंटरनेट! मिलेगी 1Gbps की हाई स्पीड, ऐसे कैसे करें इस्तेमाल

Reliance Jio की तरफ से Jio True 5G नेटवर्क को भारत में रोलआउट किया जा रहा है। जिन शहरों में Jio 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है, वहां के यूजर्स के लिए Jio Welcome offer प्लान पेश किया जा रहा है।

यह एक कॉम्पलीमेंट्री (Jio 5G) फ्री इंटरनेट सर्विस है। जिसके तहत यूजर्स को मुफ्त में 5G सर्विस ऑफर की जाती है। कंपनी का दावा है कि वेलकम ऑफर में 1Gbps का हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। आइए जानते कैसे इसका करें इस्तेमाल..

क्या हैं नियम और शर्ते

बता दें कि यह मुफ्त 5G इंटरनेट कॉलिंग और डेटा की सुविधा तब तक मिलेगी, जब तक जियो (Reliance Jio) की तरफ से 5G रिचार्ज प्लान को लॉन्च नहीं कर दिया जाता है। यह एक इन्विटेशन बेस्ट ऑफर होगा। मतलब अगर जियो यूजर्स हैं और आप जियो 5G कवरेज एरिया में रहते हैं, तो आपके पास जियो 5G का इन्विटेशन ऑफर आएगा। साथ ही My Jio ऐप से वेलकम ऑफर को चेक किया जा सकता है।

कौन से यूजर्स उठा पाएंगे JIO 5G सर्विस का लुत्फ

  • यूजर्स 5G सर्विस के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए। लेकिन नए सिम की जरूरत नहीं होगी।
  • Jio 5G नेटवर्क के लिए Jio 5G कवरेज एरिया में होना जरूरी है।
  • Jio के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड के पास 239 रुपये या उससे ज्यादा का वैलिड एक्टिव प्लान होना चाहिए।
  • जियो 5G नेटवर्क के लिए आपके फोन के लिए 5G सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया गया हो।

क्या मिलेगा फायदा

जियो वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही इसमें आपको 1gbps की रॉकेट जैसी स्पीड मिलती है। ऐसे में यूजर्स 2 से 4 सेकेंड में 2GB की मूवी को डाउनलोड कर पाएंगे।

किन शहरों में मौजूद है Jio 5G नेटवर्क

  • दिल्ली
  • नोएडा
  • गुरुग्राम
  • राजस्थान
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • वाराणसी