Jawa 42 FJ: मॉर्डन-रेट्रो डिज़ाइन के साथ लांच हुई जावा 42 FJ, सिर्फ 942 रुपये में करें बुक

Jawa 42 FJ Price: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में क्लासिक लुक की बात करें तो पिछले काफी समय से रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है. लेकिन, कई सालों बाद भारत में वापस लौटी मशहूर बाइक कंपनी जावा अब उसे कड़ी टक्कर दे रही है. इसी कड़ी में जावा ने अपनी मशहूर बाइक 42 को अपग्रेड कर नए अवतार में लांच किया है.

क्लासिक बाइक्स बनाने के लिए मशहूर कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Jawa 42 FJ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि, रेगुलर Jawa 42 के मुकाबले यह बाइक तकरीबन 26,000 रुपये महंगी है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से महज 942 रुपये में प्री बुक किया जा सकता है.

नई Jawa 42 FJ का डिजाइन

डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया है. इसके कोनों में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है. साइड पैनल जावा 42 के ही जैसा दिख रहा है. फेंडर भी काफी साफ-सुथरे ढंग से स्टाइल किए गए हैं. इसमें जावा टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकलती है.

Jawa 42 FJ में कंपनी की तरफ से मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इस वजह से बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक भी मिलता हैं. इसके बेस मॉडल में वायर-स्पोक व्हील्स दिया गया है.

कंपनी ने Jawa 42 FJ को कुल पांच रंगों में पेश किया है. जिसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक – रेड क्लैड और डीप ब्लैक – ब्लैक कैड शामिल हैं. इन सभी कलर वेरिएंट्स की कीमत कीमत भी अलग है.

इंजन और पॉवर

Jawa 42 FJ: मॉर्डन-रेट्रो डिज़ाइन के साथ लांच हुई जावा 42 FJ, सिर्फ 942 रुपये में करें बुक

Jawa 42 FJ में कंपनी ने बड़ा 334 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. यह इंजन 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. रेगुलर जावा 42 के मुकाबले ये इंजन तकरीबन 2hp ज्यादा पावर जेनरेट करता है. कुल मिलाकर ये बाइक लुक, डिज़ाइन और कंपनी के दावों के मुताबिक परफॉर्मेंस के आधार पर अच्छा विकल्प बन सकती है.

ये भी पढ़ें : धूम मचाने मार्केट में आई 2024 क्लासिक 350, शुरू हुई बुकिंग

जोड़े गए ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो बाइक में एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जिसे 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे सस्पेंशन से लैस किया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

कुल 184 किलोग्राम वाली Jawa 42 FJ की सीट हाइट 790 मिमी है. यानी ये बाइक औसत कद वालों के लिए भी बेहतर होगी. इसमें 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. रेगुलर जावा 42 के मुकाबले ये बाइक तकरीबन 2 किग्रा भारी है. इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैण्डर्ड शामिल किया गया है.

YouTube video

इनसे बाइकों से है मुकाबला

भारत में नई Jawa 42 FJ मूल रूप से 350 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स को टक्कर देगी. इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350, टीवीएस रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा.

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड ने भी दो दिन पहले नई क्लॉसिक 350 को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.