Placeholder canvas

Hyundai Tucson: ये है TATA से भी इज्जतदार कार… मिले हैं 22 अवॉर्ड्स, खरीदने वालों की लगी लाइन

हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) को कंपनी ने पिछले साल के अंत में बाजार में उतारा था। अपने शानदार फीचर्स के चलते इस कार को 1 या 2 नहीं बल्कि कुल 22 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। ये अवॉर्ड इस कार को अलग अलग पब्लिकेशंस और पोर्टल्स की ओर से मिले हैं। इसका रिजल्ट ये हुआ है कि टकसन अब साल 2023 की सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाली कार बन गई है।

टकसन (Hyundai Tucson) एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक, हर मामले में शानदार है। इसने अपने सेगमेंट में क्वालिटी के नए स्टैंडर्ड्स सेट किए हैं और इसीलिए इसे इतने अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।

मिले ये अवॉर्ड्स

टकसन एसयूवी (Hyundai Tucson) को ‘कार ऑफ द इयर’, ‘एडिटर्स चॉइस ऑफ द इयर’, ‘प्रीमियम एसयूवी ऑफ द इयर’ और ‘बेस्ट सेफ्टी फीचर्स ऑफ द इयर’ जैसे कई अवॉर्ड्स मिले हैं। इस कार फोर्थ जेनेरेशन मॉडल 2023 में लॉन्च हुआ है। भारत में इस कार का सफर 2005 में शुरू हुआ। भारत के बाजार में इसने Hyundai Terracan को रिप्लेस किया था।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की क्रिकेट टीम Mumbai Indians ने लिया चौंकाने वाला फैसला, टीम में शामिल किए 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

दो इंजन ऑप्शन

Terracan की तुलना में, फर्स्ट जेन Hyundai Tucson छोटी थी लेकिन अंदर और बाहर ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस ऑफर करती थी। हुंडई ने भारत में सेकेंड जेन की टक्सन को लॉन्च नहीं किया था। नए मॉडल में Hyundai ने Tucson के केबिन को भी बदल दिया है, जो अब कई नए जमाने की सुविधाओं के साथ लेटेस्ट लेआउट पेश करता है।

टक्सन का यह वर्जन ADAS सेफ्टी फीचर्स को पेश करने वाला Hyundai का पहला प्रोडक्ट भी बन गया। Hyundai Tucson भारत में दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है: एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल।

पावर आउटपुट

2.0-लीटर चार-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मैक्सिम पावर का 157 पीएस और मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट का 192 एनएम का दावा करता है। दूसरी ओर, 2।0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मैक्सिमम 185 पीएस की शक्ति और 416 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट देता है। दोनों इंजन ऑप्शन स्टैंडर्ड के रूप में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। जबकि पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है, डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।