Placeholder canvas

देश में इस Scooty का जलवा, 30 दिन में बिक गई 2 लाख

Indian market में Honda Activa का जलवा लगातार कायम है। पिछले महीने यह देश का best selling scooty रहा, जहां इसे 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा। जनवरी से अक्तूबर तक लगातार honda activa number 1 पर बना रहा। पिछले महीने की बात करें तो होंडा एक्टिवा ने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access Scooty (सुजुकी एक्सेस), Honda Dio (होंडा डियो) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम रखा।

30 दिनों में कितने लोगों ने खरीदा?

होंडा एक्टिवा को पिछले महीने 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल अक्तूबर महीने में होंडा एक्टिवा के 1,96,699 यूनिट्स बिके थे। यानी कि पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 7.08 फीसदी बढ़ी है।

30 दिनों में कितना अंतर आया?

होंडा एक्टिवा को पिछले महीने यानी अक्तूबर 2022 में 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, उससे 30 दिन पहले यानी कि सितंबर 2021 में इसे 2,45,607 ग्राहकों ने खरीदा था।

नंबर 1 और नंबर 2 में कितना अंतर

TVS Jupiter पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। हालांकि, इसकी और होंडा एक्टिवा की बिक्री में करीब-करीब तीन गुने का अंतर रहा। TVS Jupiter को पिछले महीने 77,042 ग्राहकों ने खरीदा।

नंबर 1 और नंबर 3 में कितना अंतर

Suzuki Access को पिछले महीने 49,192 ग्राहकों ने खरीदा। इसके और Honda Activa के बीच करीब 4 गुना से भी ज्यादा का अंतर रहा।

Honda Activa क्यों है नंबर 1?

Honda Activa Scooty के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने का सबसे बड़ा कारण भारतीय बाजार में बिकने वाले इसके कई मॉडल हैं। भारतीय बाजार में होंडा अपने एक्टिवा सीरीज के तीन स्कूटरों की बिक्री करती है। इनमें Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी), Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा 125) और Honda Activa Premium Edition (होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन) शामिल हैं।