Hero Splendor October Sales: भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल का दबदबा रहा है. एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने अक्टूबर, 2024 में हुई मोटरसाइकिल बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया. इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने 25.91 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,91,612 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की. न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस बिक्री के दम पर हीरो स्प्लेंडर का मार्केट शेयर बढ़कर 35.70 प्रतिशत हो गया.

दूसरे नंबर पर Honda Shine

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Shine (होंडा शाइन) रही. होंडा शाइन ने इस दौरान 19.99 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,96,288 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.

तीसरे नंबर पर Hero HF Deluxe

तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही. हीरो एचएफ डीलक्स को बीते महीने कुल 1,24,343 ग्राहक मिले.

चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar

चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में Bajaj Pulsar (बजाज पल्सर) रही. बजाज पल्सर ने इस दौरान कुल 1,11,834 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.

पांचवे नंबर पर Bajaj Platina

पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) रही. बजाज प्लैटिना ने इस दौरान कुल 61,689 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.

अन्य प्रमुख मोटरसाइकिल

छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही, जिसने 51,153 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की. सातवें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही, जिसने 50,097 यूनिट्स बेचीं. आठवें नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R रही, जिसे 39,735 ग्राहक मिले. नौवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही, जिसने 38,297 यूनिट्स की बिक्री की. दसवें नंबर पर Honda Unicorn रही, जिसने 31,768 यूनिट्स बेचीं.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.