Placeholder canvas

Government 25 साल तक मुफ्त देगी बिजली! ऐसे करना होगा Online आवेदन, फ्री में चलाइए AC, Heater, Geyser

India में इन दिनों free electricity को लेकर जोरदार बहस चल रही है। हालांकि अगर आपके घर में AC, Heater & Geyser जैसे डिवाइस मौजूद हैं, तो आपका मोटा बिजली बिल आएगा।

साथ ही आप किसी भी राज्य में subsidized electricity bill का भी लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में हम आपको 25 साल के लिए बिजली के बिल से निजात दिलाने का फॉर्मूला बताने जा रहे हैं। जिससे अगले 25 साल तक आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

25 साल तक बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा

दरअसल Central government की तरफ से घर की छप पर solar panels लगाने की योजना पेश की जा रही है। इसमें आप अपने घर की खाली छत पर कई सारे solar panels लगाकर घर में ही बिजली पैदा कर सकते हैं।

हालांकि इस तरह का Large Solar Panel Setup लगाने पर करीब 1.20 लाख रुपये खर्च आएगा। हालांकि सरकार की तरफ से घर पर solar panels लगाने के लिए40% subsidy दी जाएगी। ऐसे में आपको केवलर 72,000 रुपये देने होंगे। इस सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल होती है। इस तरह आप 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

सोलर पैलन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा।
इसके बाद Apply for solar rooftop पर क्लिक करना होगा।इसके बाद एक पेज खुलेगा।
फिर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होग।
इसके 30 दिनों के बाद डिस्कॉम आपके खाते में सब्सिडी की रकम डाल देगा।

दबाकर चलाएं geyser ac & heater

Sarkar Monopark Bifacial Technology वाले सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देती है। इसके रियर और बैक में पावर जनरेटर होता है। इसे 4 सोलर पैनल को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है। इसके 2 किलोवॉट के 4 सोलर पैनल रोजाना 6 से 8 यूनिट बिजली पैदा करते हैं। इससे 2 से 3 पंखे, फ्रिज, 6 से 8 लाइट पानी की मोटर, एसी, गीजर, हीटर टीवी जैसे electronic device चलाए जा सकते हैं।