Placeholder canvas

Force Trax Cruiser: 5-7 सीटर कार हुई पुरानी… इस कार में आएगा 13 लोगों का पूरा परिवार… कीमत छोटी कारों के बराबर!

Force Trax Cruiser: बड़े परिवारों के लिए 5 या 7 सीटर कार भी कई बार छोटी पड़ जाती है. ऐसे में लोग 8 सीटर कारों की तरफ रुख करते हैं. लेकिन अगर आपको कम दाम में 13 सीटों वाली कार मिल जाए, तो क्या ही कहने.

जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे जो 13 सीटर है. इस कार में बड़े परिवार के लोग आराम से सफर कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह कार 10 सीट और 13 सीट के दो अलग-अलग ऑप्शन में आती है. इस कार का नाम है Force Trax Cruiser. फोर्स मोटर्स की यह कार डीजल वेरिएंट में आती है.

Force Trax Cruiser: इंजन और कीमत

Force Trax Cruiser में 2596CC, BS-VI, 4 सिलेंडर, कॉमन रेल डीआई टीसीआईसी इंजन (डीजल) मिलता है. यह 67kW@3200rpm और 250 Nm@1400-2400rpm आउटपुट देता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है.

फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर की कीमत 16.08 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.00 लाख (ऑन-रोड, दिल्ली) तक जाती है. ट्रैक्स क्रूजर 4 वेरिएंट में आती है. डीजल में ट्रैक्स क्रूजर बेस मॉडल की कीमत 16.08 लाख रुपये है. इस कीमत पर कई 5 सीटर कार (साइज में छोटी) भी आती हैं लेकिन यह काफी बड़ी है.

ये भी पढ़ें : Mukesh Ambani की क्रिकेट टीम Mumbai Indians ने लिया चौंकाने वाला फैसला, टीम में शामिल किए 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

Force Trax Cruiser : 13 सीटर का लेआउट

इसके 13 सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल में एक व्यक्ति के बैठने की सीट ड्राइवर के बराबर में होती है. वही, सेकेंड रो में बेंच सीट मिलती है, जिस पर 3 लोग बैठ सकते हैं. इसके बाद सबसे पीछे की ओर आमने-सामने वाली दो बेंच सीटें मिलती हैं,

प्रत्येक बेंच सीट पर 4 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. यानी कि यहां आमने-सामने 8 लोग बैठ सकते हैं. पीछे 8 लोग, बीच वाली रो में 3 लोग और सबसे आगे ड्राइवर सहित दो लोग बैठ सकते हैं, ऐसे कार में कुल मिलाकर 13 लोगों के लिए सीटिंग ऑप्शन होता है.