Elon Musk (2)

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा। बुधवार को टेस्ला के शेयरों की कीमत में करीब पांच फीसदी तेजी आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में 5.25 अरब डॉलर यानी 4,33,78,02,00,000 रुपये का उछाल आए।

इसके साथ ही उनकी (Elon Musk) नेटवर्थ 172 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 34.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक वह (Elon Musk) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। आरनॉल्ट की नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है।

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में बुधवार को 68.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ में इस साल 3.10 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अंबानी की नेटवर्थ अब 84 अरब डॉलर रह गई है।

इसी तरह अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी बुधवार को 48.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 53.9 अरब डॉलर रह गई है। अडानी ने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाई है। उनकी नेटवर्थ में जनवरी से अब तक 66.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में दोबारा गदर मचाने आ रही नई Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

कौन हैं टॉप 10 में

ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 139 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 1.98 अरब डॉलर की तेजी आई। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 125 अरब डॉलर है।

अमेरिका के दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफे 115 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (112 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (110 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बामर (109 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (104 अरब डॉलर) नौवें, और कार्लोस स्लिम (93.7 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।