आइकॉनिक बुलेट (Bullet Bike) बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड भी अब इलेक्ट्रिक बाइक्स (Royal Enfield Electric Bike) बनाने की राह पर निकल पड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इसका नाम भी कंपनी ने इलेक्ट्रिक01 (Royal Enfield Electrik01) रखा है। हम इस खबर में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी दे रहे हैं।

आ रही इलेक्ट्रिक 01

रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electrik01) पेश की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है। कुछ समय पहले कंपनी की ओर से इस बात के संकेत भी दिए गए थे कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करेगी।

Royal Enfield Electrik01: कैसा है डिजाइन

सोशल मीडिया पर एनफील्ड इलेक्ट्रिक की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें बाइक की एक झलक दिखाई गई है। फोटो के मुताबिक बाइक में आगे की ओर गर्डर जैसा सस्पेंशन दिया जा सकता है। सामान्य बाइक्स की तरह इसके भी टैंक पर रॉयल एनफील्ड की बैजिंग होगी। इसके अलावा बाइक के फ्रेम पर बाइक का नाम इलेक्ट्रिक01 लिखा होगा।

बुलेट की पहचान इसकी सर्कुलर हेडलैंप से होती है। जो इस बाइक में भी मिलेगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक राॅयल एनफील्ड में कुछ हिस्से सामान्य बाइक जैसे रह सकते हैं। हालांकि अभी बाइक की काफी कम जानकारी सामने आई हैं और उम्मीद है कि आगे ऐसी ही जानकारियां सामने आती रहेंगी। वायरल हुई फोटो के मुकाबले प्रोडक्शन रेडी बाइक तक के सफर में कई बदलाव भी आ सकते हैं।

Royal Enfield Electrik01: कब तक होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इलेक्ट्रिक एनफील्ड का प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में ही है। इस दौरान बाइक के लॉन्च तक कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। कई चरण की टेस्टिंग से निकलने के बाद ही किसी बाइक को बाजार में पेश किया जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल के मिड या आखिर तक ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में लाया जा सकता है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।