fv
fv

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट वाले कई जबर्दस्त प्लान ऑफर करती हैं। वर्क फ्रॉम होम के लिए डेटा ऐड ऑन करने वाले प्लान इन्हीं में से एक हैं। ये प्लान यूजर्स को आजकल काफी पसंद भी आ रहे हैं। इनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ खूब सारा डेटा मिल जाता है। वोडा का 418 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप घर से काम करते हैं और आपको डेली 3जीबी से 4जीबी डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान की एक और खास बात है कि इसमें मिलने वाला डेटा बिना डेली लिमिट आता है। जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के पोर्टफोलियो में भी कुछ बेहतरीन डेटा वाउचर शामिल हैं, जो लगभग वोडा जैसे बेनिफिट देते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

वोडाफोन-आइडिया के 418 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला बेनिफिट
कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 100GB डेटा ऑफर कर रही है। आप चाहें तो इस डेटा को एक दिन में भी खर्च कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। यह एक डेटा ऐड-ऑन प्लान है और इसीलिए इसमें फ्री कॉलिंग या एसएमएस जैसी सुविधा नहीं मिलती। अगर आप नॉर्मल अनलिनिमिटेड प्लान यूज करते हैं और आपको उसमे मिलने वाला डेटा कम लगता है, तो आप इस प्लान से भी रिचार्ज करा सकते हैं और दोनों प्लान में ऑफर किए जा रहे डेटा को यूज कर सकते हैं।

जियो के डेटा ऐड-ऑन प्लान में डेटा और हॉटस्टार फ्री
जियो का 555 रुपये वाला प्लान वोडा के डेटा ऐड-ऑन प्लान को कड़ी टक्कर देता है। इस प्लान में कंपनी 55 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में आपको बिना किसी डेली डेटा लिमिट टोटल 55जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलता। जियो के इस प्लान की खास बात है कि इसमें कंपनी सब्सक्राइबर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

एयरटेल के इस प्लान में 50जीबी डेटा
एरटेल अपने यूजर्स को 301 रुपये का एक डेटा वाउचर ऑफर कर रहा है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए बिना किसी डेली डेटा लिमिट 50जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी यूजर के रनिंग अनलिमिटेड प्लान जितनी रहेगी। कंपनी इस एक डेटा वाउचर में विंक म्यूजिक प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.