Gas Cylinder Price: महंगाई का एक और डंक, अक्टूबर के पहले ही दिन महंगा हुआ सिलेंडर
Gas

Gas Cylinder Price: अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ ही महंगाई ने एक और डंक मार दिया है. गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की है. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अक्टूबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिला है. अगस्त और सितंबर के महीने में भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 94 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं. वहीं दूसरी ओ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी चुकानी होंगी.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च महीने के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए है. वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 829 रुपए पर मिल रहा है. मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतें 802.50 रुपए पर मौजूद हैं.

जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए है. मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती देखने को मिली थी. जबकि 30 अगस्त 2023 में सरकार के कहने पर ऑयल कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर कीमत में 200 रुपए की कटौती का ऐलान किया था. इसका मतलब हैं कि एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपए की कटौती की जा चुकी है.

1900 रुपए पर पहुंचा कमर्शियल गैस सिलेंडर

देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1900 रुपए के स्तर को पार कर गए हैं. चेन्नई और कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अक्टूबर के महीने में 48 रुपए काा इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद चेन्नई में 1903 रुपए और कोलकाता में 1850.50 रुपए हो गई हैं.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली हैत्र जिसके दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1740 रुपए और 1692.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं. मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों में सबसे सस्ता कमर्शियल गैस सिलेंडर मुंबई में देखने को मिल रहा है.

तीन महीने में कितनी बढ़ोतरी

देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर में लगातार तीन महीनों से तेजी देखने को मिल रही है. देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर औसतन 94 रुपए महंगा हुआ है. आईओसीएल के डाटा के अनुसार दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तीन महीने में 94 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस दौरान 94.5 रुपए महंगा हुआ है. चहीं चेन्नई में तीन महीनों में कमर्शियल गैस के दाम में 93.5 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.