Placeholder canvas

सस्ती बैट्री वाली बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 130KM से ज्यादा

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने भारतीय बाजार में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EcoDryft को लॉन्च कर दिया है। यह अब तक की इंडिया की सबसे अफोर्डेबल ई-बाइक कही जा सकती है।

वहीं, अगर बात करें इस बैटरी वाली बाइक की तो यह एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के तौर पर लाई गई है। इसे डेली ट्रैवल करने वालों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 130KM से ज्यादा चलाया जा सकता है। आइए आगे आपको इसके प्राइस के साथ ही और भी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

E-Bike EcoDryft Price

दरअसल, कंपनी ने इस ई-बाइक को दो माह पहले पेश किया था लेकिन, तब कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं, अब PURE EV EcoDryft की कीमतों का खुलासा कर दिया है। बाइक की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

साथ ही सभी डीलरशिप पर ईकोड्राईफ्ट के लिए बुकिंग खुल चुकी है और ग्राहकों को वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

डिजाइन और कलर

खास बात है इस ई-बाइक का डिजाइन बिलकुल बजाज की प्लेटिना से मिलता-जुलता है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। इसमें एक ट्राइंगल हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट दी गई है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के ऑप्शन में आती है।

रेंज और बैटरी

इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 135 किमी तक चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh की बैटरी है जो AIS 156 सर्टिफिकेशन से लैस है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है।

साथ ही आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च करीब 20 से 30 रुपये आएगा। इतना ही नहीं कंपनी के अनुसार इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 4 kW का पीक पावर आउटपुट दे सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड- ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल हैं।

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ई-बाइक महज 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है।