बंपर डिस्काउंट, 15 हजार वाला फोन 10 हजार पर मिल रहा, जल्दी कीजिए मौके पर मारिए चौका

अगर आप 15 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो iQOO Z6 44W आपके लिए बेस्ट हैंडसेट साबित हो सकता है। अमेजन इंडिया पर इस फोन को आप शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन के 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर अभी 14,499 रुपये है। अगर आप इसे खरीदते वक्त ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर आपको 10,050 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है।

iQOO Z6 44W के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। रैवेन ब्लैक और ल्यूमिना ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन में दी गई यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।